IIT कानपुर ने GATE 2023 के लिए जारी किए दिशानिर्देश, जानिए क्या कहा संस्थान ने 

GATE 2023: आईआईटी कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग के लिए रजिस्टर्ड छात्रों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इस साल आईआईटी कानपुर गेट 2023 का आयोजन कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IIT कानपुर ने GATE 2023 परीक्षा के लिए जारी किए दिशानिर्देश, जानिए क्या कहा संस्थान ने 
नई दिल्ली:

GATE 2023 Exam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर इस साल गेट 2023 का आयोजन कर रहा है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन फरवरी में 4 तारीख से होना है. परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को होगी. गेट 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. संस्थान ने यह दिशार्निदेश दिव्यांग छात्रों के लिए जारी किया है. दिव्यांग छात्रों के लिए दिशानिर्देश संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट  gate.iitk.ac.in पर मौजदू है, जहां से वे चेक कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर ने अपने दिशानिर्देशों में कहा है कि वह उन सभी उम्मीदवारों को स्क्राइब/रीडर/लैब असिस्टेंट की सुविधा देगा, जिनके पास बेंचमार्क विकलांगता 40 प्रतिशत से कम नहीं है.

RRB Group D Result: रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट पर देखिए लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस

आधिकारिक बयान के अनुसार, दृष्टिहीनता, लोकोमोटर विकलांगता (दोनों हाथ प्रभावित) और सेरेब्रल पाल्सी की श्रेणी में बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति स्क्राइब/रीडर/लैब असिस्टेंट की सुविधा के लिए पात्र होंगे. परीक्षा अधिकारियों ने आगे कहा है कि यदि श्रेणी के तहत अन्य उम्मीदवार इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें GATE 2023 सूचना ब्रोशर में परिशिष्ट-ए के अनुसार एक प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

UPSC Main Result 2022: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को देना होगा इंटरव्यू, जानें कहां होगा इंटरव्यू

अधिकारियों ने "एक्स्ट्रा टाइम या एडिशनल टाइम" शब्द को "कम्पेंसेटरी टाइम" के रूप में रीनेम किया है और जिन दिव्यांग छात्रों को स्क्राइब की जरूरत है उन्हें परीक्षा में प्रति घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा. डिस्लेक्सिया वाले उम्मीदवारों को डिस्लेक्सिक स्थिति के प्रमाण पत्र दिखाने पर एक रीडर दिया जाएगा. 

REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किया रीट एग्जाम का सर्टिफिकेट, Direct Link से करें डाउनलोड

Advertisement

यही नहीं संस्थान ने कहा कि दृष्टिबाधित छात्र GATE 2023 परीक्षा के दौरान मैग्नीफाइड क्यूश्चन पेपर के लिए गेट संस्थान के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Nashik में प्रवासी पर MNS Workers ने किया हमला, मराठी बोलने को कहा और थप्पड़ मारा, VIDEO VIRAL
Topics mentioned in this article