GATE 2023 Exam: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर इस साल गेट 2023 का आयोजन कर रहा है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन फरवरी में 4 तारीख से होना है. परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को होगी. गेट 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आईआईटी कानपुर ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. संस्थान ने यह दिशार्निदेश दिव्यांग छात्रों के लिए जारी किया है. दिव्यांग छात्रों के लिए दिशानिर्देश संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर मौजदू है, जहां से वे चेक कर सकते हैं. आईआईटी कानपुर ने अपने दिशानिर्देशों में कहा है कि वह उन सभी उम्मीदवारों को स्क्राइब/रीडर/लैब असिस्टेंट की सुविधा देगा, जिनके पास बेंचमार्क विकलांगता 40 प्रतिशत से कम नहीं है.
RRB Group D Result: रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट पर देखिए लेटेस्ट अपडेट, बोर्ड ने जारी किया जरूरी नोटिस
आधिकारिक बयान के अनुसार, दृष्टिहीनता, लोकोमोटर विकलांगता (दोनों हाथ प्रभावित) और सेरेब्रल पाल्सी की श्रेणी में बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति स्क्राइब/रीडर/लैब असिस्टेंट की सुविधा के लिए पात्र होंगे. परीक्षा अधिकारियों ने आगे कहा है कि यदि श्रेणी के तहत अन्य उम्मीदवार इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें GATE 2023 सूचना ब्रोशर में परिशिष्ट-ए के अनुसार एक प्रमाण पत्र जमा करना होगा.
अधिकारियों ने "एक्स्ट्रा टाइम या एडिशनल टाइम" शब्द को "कम्पेंसेटरी टाइम" के रूप में रीनेम किया है और जिन दिव्यांग छात्रों को स्क्राइब की जरूरत है उन्हें परीक्षा में प्रति घंटे 20 मिनट का समय मिलेगा. डिस्लेक्सिया वाले उम्मीदवारों को डिस्लेक्सिक स्थिति के प्रमाण पत्र दिखाने पर एक रीडर दिया जाएगा.
यही नहीं संस्थान ने कहा कि दृष्टिबाधित छात्र GATE 2023 परीक्षा के दौरान मैग्नीफाइड क्यूश्चन पेपर के लिए गेट संस्थान के प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं.