IIT JAM 2023: नोटिफिकेशन हुआ जारी, 7 सितंबर से भर सकेंगे फॉर्म और एग्जाम फरवरी में, देखें डिटेल्स

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2023 मास्टर्स एग्जाम शेड्यूल की घोषणा कर दी है. आवेदक 7 सितंबर 2022 से से आवेदन पत्र भरने में सक्षम होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IIT JAM 2023: नोटिफिकेशन हुआ जारी, 7 सितंबर से भर सकेंगे फॉर्म और एग्जाम फरवरी में, देखें डिटेल्स

IIT JAM 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology) (IIT) गुवाहाटी ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2023 मास्टर्स परीक्षा शेड्यूल की घोषणा कर दी है. IIT गुवाहाटी द्वारा JAM 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 7 सितंबर 2022 को उपलब्ध करा दिए जाएंगे. उम्मीदवार 11 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - jam.iitg.ac.in पर उपलब्ध JAM 2023 एग्जाम शेड्यूल की जांच कर सकते हैं. JAM 2023 प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होने वाली है.

ISC 12th Results 2022: रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, कल जारी हो सकता है आईएससी 12वीं परिणाम, देखें डिटेल्स 

IIT JAM 2023 परीक्षा सात अलग-अलग विषयों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA) , भौतिकी (पीएच) बिषय शामिल होंगे. JAM 2023 में, उम्मीदवारों के पास एक या दो टेस्ट पेपर में से किसी एक के लिए उपस्थित होने का विकल्प होगा.

JEE Main 2022: सत्र 2 की स्थगित परीक्षा अब 25 जुलाई से, JEE Main के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड 

IIT JAM 2023: परीक्षा पैटर्न 

  1. मल्टीप्ल च्वॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू)
  2. मल्टीप्ल सेलेक्ट क्वेश्चन (एमएसक्यू)
  3. न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन (NAT) 

IIT JAM 2023 Exam: डेट्स 

कार्यक्रम - तारीखें 

  • JAM 2023 आवेदन शुरू होने की तारीख - 7 सितंबर, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख - 11 अक्टूबर, 2022
  • IIT JAM 2023 एडमिट कार्ड की तारीख - जल्द ही अधिसूचित की जाएगी 
  • सीबीटी एग्जाम डेट - 12 फरवरी, 2023
  • JAM 2023 रिजल्ट जारी होने की तारीख - 22 मार्च, 2023
  • एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख - 11 अप्रैल से 25 अप्रैल, 2023

NEET PG 2021 की 5 राउंड की काउंसलिंग के बावजूद 1456 सीटें रह गई खाली : प्रवीण पवार 

IIT गुवाहाटी द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए JAM 2023 परीक्षा आयोजित की जाएगी जैम का आयोजन 21 आईआईटी और आईआईएससी बैंगलोर में एमएससी, संयुक्त पीएचडी और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. आईआईटी में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 3,000 सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर Attack करने वाले हमलावर के बांग्लादेशी कनेक्शन से क्यों सिसायत गर्म?
Topics mentioned in this article