IIT JAM 2025: जैम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, सात पेपरों के लिए 2 फरवरी को होगी परीक्षा

IIT JAM 2025 Exam: जैम 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जा रहा है. आईआईटी जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, मंगलवार, 3 सितंबर से शुरू हो रही है. अगले साल भी यह परीक्षा सात पेपरों के लिए होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT JAM 2025: जैम परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू
नई दिल्ली:

IIT JAM 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ((IIT Delhi) ने आज, 3 सितंबर से आईआईटी जैम 2025 यानी जॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र आईआईटी जैम 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं. अगले साल जैम 2025 परीक्षा सात पेपरों के लिए होगी. जैम 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2024 है. इस बार जैम 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जाएगा. 

CSIR UGC NET 2024 परीक्षा पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, कैटेगरीवाइज पासिंग मार्क्स के साथ जानिए कितना मिलता है JRF स्टाइपेंड 

जैम के लिए शैक्षणिक योग्यता 

जैम 2025 के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो. 2025 में बैचलर डिग्री करने वाले यानी बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. जनरल, ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक और नॉन क्रीमी लेयर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है. 

कब होगी जैम परीक्षा 2025 

जैम 2025 परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा आईआईटी में एमएससी, एमएससी (टेक) एमएस रिसर्च, एमएससी-एमटेक डुअल डिग्री, जॉइंट एमएससी पीएचडी और एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्रामों में 3,000 सीटों पर एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. जैम 2025 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड  में आयोजित की जाएगी. 

CBSE 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर जल्द, परीक्षा पैटर्न में हुए बड़े बदलाव

जैम 2025 में होंगे सात पेपर 

जैम 2025 परीक्षा में सात पेपर होते हैं. इसमें बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स का पेपर शामिल है. एक स्टूडेंट अधिकतम दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

जैम 2025 स्कोर से यहां मिलेगा एडमिशन 

जैम 2025 स्कोर का उपयोग भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान (DIAT), भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIEST), भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) पुणे और भोपाल, भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (IIPE), जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (JNCASR), और संत लोंगोवाल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (SLIET) सहित संस्थानों में 2,300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाएगा. 

Advertisement

जैम 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • जैम 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरूः 3 सितंबर 2024 से 

  • जैम 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथिः 11 अक्टूबर 2024 तक

  • परीक्षा शहर/टेस्ट पेपर/श्रेणी/बदलने की अंतिम तिथिः 18 नवंबर 2024 तक 

  • वैलिड ओबीस-एनसीएल या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अपलोड करने की अंतिम तारीखः 20 नवंबर 2024 तक 

  • प्रतिपूरक समय/लेखक सहायता की पुष्टि की तिथिः 20 दिसंबर 2024 तक 

  • जैम 2025 एडमिट कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध होने की तिथिः जनवरी 2025 के शुरू में

  • जैम 2025 परीक्षा की तारीखः 2 फरवरी 2025 को 

  • जैम 2025 रिजल्ट डेटः 19 मार्च 2025 को

  • जैम 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड होंगेः 25 मार्च 2025 

  • एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगीः 2 अप्रैल 2025 से 

Featured Video Of The Day
TG से पूछें, 50,000 रुपये के अंदर Best New Smartphone? | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article