IIT JAM 2024 रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू, महत्वपूर्ण तारीखों के साथ मेजर अपडेट 

IIT JAM 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी जैम 2024 की परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी. वहीं इसमें भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 5 सितंबर से शुरू होनी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IIT JAM 2024 रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू
नई दिल्ली:

IIT JAM 2024 Registration: आईआईटी जैम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madras) मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल, 5 सितंबर से शुरू करेगा. इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी जैम के लिए आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आईआईटी जैम 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो 13 अक्टूबर, 2023 तक खुली रहेगी. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान व यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

NEET UG Counselling 2023: राउंड 3 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, चॉइस का मौका कल तक

आईआईटी जैम 2024 एग्जाम

आईआईटी जैम परीक्षा 11 फरवरी, 2024 को आयोजित होने वाली है. जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक कर लिया है या वर्तमान में स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं, वे जैम 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

CBSE साल में दो बार आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षाएं, कक्षा 11वीं, 12वीं के स्टूडेंट को पढ़ने होंगे 2 लैंग्वेज

आईआईटीजैम 2024 के लिए योग्यता

आईआईटी जैम 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 2024 में स्नातक परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें सितंबर 2024 तक प्रमाण पत्र जमा करना होगा. आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत मानदंड की जरूरत नहीं है. इससे पहले 2021 तक, आईआईटी जैम के लिए पात्रता मानदंड में कहा गया था कि जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 55 प्रतिशत कुल या 10 में से 5.5 सीजीपीए/सीपीआई और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत कुल या 5.0 सीजीपीए/सीपीआई स्कोर होना चाहिए. साल 2022 से इस मानदंड में ढील दी गई है. संबंधित विषय में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आईआईटी जैम 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का किया ऐलान, 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं इस तारीख से 

Advertisement

IIT JAM 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • आईआईटी जैम 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 5 सितंबर 2023 से 

  • आईआईटी जैम 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 13 अक्टूबर 2023 तक 

  • आईआईटी जैम 2024 एडमिट कार्डः 8 जनवरी 2024

  • आईआईटी जैम 2024 परीक्षाः 11 फरवरी 2024

  • आईआईटी जैम 2024 रिजल्टः 22 मार्च 2024 को

  • आईआईटी जैम 2024 एडमिशन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरूः 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक 

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: अपनी ज़मीन से बिछड़े लाखों गिरमिटिया मज़दूरों का दर्द गीतों में ढल गया
Topics mentioned in this article