IIT JAM 2024 Admit Card Released: जैम 2024 एडिमट कार्ड आज जारी किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) आज शाम 5 बजे के बाद ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2024) एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://jam.iitm.ac.in पर जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट से आईआईटी जैम एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. जैम परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. केमिस्ट्री, जियोलॉजी और मैथमेटिक्स का पेपर मॉर्निंग शिफ्ट में होगा. वहीं बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिक्स और फिजिक्स का पेपर दोपहर बाद होगा.
IIT JAM 2024 Admit Card Direct Link
जैम 2024 एग्जाम पैटर्न
जैम 2024 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में अंडरग्रेजुएट लेवल पर सात टेस्ट पेपरों के लिए आयोजित की जाती है. इस टेस्ट पेपर में तीन प्रकार के प्रश्न होते हैं- पहला बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), दूसरा बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ) और तीसरा न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्यूश्चन. उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपर में उपस्थित हो सकते हैं.
आईआईटी में लगभग 3,000 सीट
आईआईटी जैम परीक्षा परिणाम की घोषणा 11 मार्च को की जाएगी. हालांकि स्कोरकार्ड 2 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. जैम 2024 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आईआईटी में लगभग 3,000 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. जैम स्कोर का उपयोग विभिन्न संस्थानों में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएस रिसर्च, एमएससी (एमटेक) ड्यूल डिग्री, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी और एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री जैसे कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
जैम 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download IIT-JAM 2024 admit card
सबसे पहले आधिकारिक IIT JAM 2024 वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर JAM 2024 Admit card will be available for download today after 5 PM लिंक पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक शाम 5 बजे के बाद एक्टिव होगा.
इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें.
ऐसा करने के साथ IIT JAM एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और सहेजें.