IIT JAM 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, जानिए एग्जाम की डेट और टाइमिंग

IIT JAM 2023: आईआईटी जैम एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज बंद हो जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार JAM एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in और joaps.iitg.ac.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IIT JAM 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद
नई दिल्ली:

IIT JAM 2023: भारती प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी ( IIT Guwahati) इस साल जैम यानी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2023 का आयोजन कर रहा है. आईआईटी जैम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, जबकि आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया अभी चल रही है, जो आज समाप्त होने वाली है. आईआईटी गुवाहाटी आईआईटी जैम एप्लीकेशन करेक्शन विंडो को बुधवार, 30 नवंबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार JAM एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. आवेदन में सुधार की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in और joaps.iitg.ac.in से की जा सकती है. उम्मीदवार केवल आज अपने जैम आवेदन फॉर्म में (यदि आवश्यक हो) आवश्यक सुधार कर सकते हैं.

JEE Main 2023 नोटिफिकेशन के इसी हफ्ते जारी होने की संभावना, एनटीए अधिकारी ने कहा 

आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को संपादित या संशोधित कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में छात्र अपने नाम, परीक्षण शहर, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में परिवर्तन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही वे अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स में भी बदलाव कर सकते हैं.

Advertisement

SSC GD Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के 45,284 पदों पर भर्ती, 30 नवंबर है अंतिम तारीख, जल्दी करें आवेदन 

Advertisement

IIT JAM 2023 ऑल इंडिया एंट्रेंस परीक्षा है जो मास्टर ऑफ साइंस और अन्य स्नातकोत्तर साइंस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. संस्थान ने परीक्षा के लिए विस्तृत अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है. आईआईटी जैम 2023 की परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाना है. यह परीक्षा रविवार, 12 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. जैम की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सात अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

GATE 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, परीक्षा दो शिफ्ट में, जानें किस शिफ्ट में होगी कौन सा पेपर

Advertisement

जैम स्कोर के जरिए छात्रों को देश के एनआईटी (NIT), आईआईएससी (IISc), डीआईएटी (DIAT), आईआईईएसटी (IIEST), आईआईएसईआर, पुणे (IISER), आईआईएसईआर भोपाल (IISER), आईआईपीई (IIPE), जेएनसीएएसआर (JNCASR), एसएलआईईटी (SLIET) सहित में प्रवेश मिलेगा.

IIT JAM 2023: आवेदन फॉर्म में ऐसे सुधार करें

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट- jam.iitg.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद JAM 2023 आवेदन फॉर्म सुधार लिंक पर क्लिक करें.

3.अब लॉगिन विवरण दर्ज करें.

4.ऐसा करने के बाद आवेदन फॉर्म में दर्ज जानकारियों में बदलाव कर फॉर्म सबमिट कर दें. 
   
5.अंत में JAM 2023 कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India