IIT JAM 2022 की 'आंसर की' जारी, 25 फरवरी तक दर्ज करवा सकेंगे आपत्ति

IIT JAM Answer Key 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा MSc (JAM) 2022 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IIT JAM 2022: उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति 25 फरवरी तक दर्ज कर सकते हैं
नई दिल्ली:

IIT JAM Answer Key 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), रुड़की ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा MSc (JAM) 2022 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, भूविज्ञान, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी जैसे सभी प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी को आज जारी किया गया है. जिन भी उम्मीदवारों ने IIT JAM 2022 की परीक्षा दी थी. वो आधिकारिक वेबसाइट-- jam.iitr.ac.in पर जाकर उत्तर कुंजी को देख लें. IIT JAM 2022 परीक्षा का आयोजम 13 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया गया था. 

इस तरह से डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

1.आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitr.ac.in पर जाएं.
2.होमपेज पर 'JAM 2022 प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी' लिंक होगा. इसपर क्लिक कर दें.
3.अपने विषय के अनुसार उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.
4.JAM 2022 उत्तर कुंजी आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
5.इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

IIT JAM 2022 की उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया गया है. अगर किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न का सवाल सही नहीं लगता है तो वो आपत्ति दर्ज कर सकता है. आपत्ति दर्ज करने के लिए  jam.iitr.ac.in पर जाना होगा. यहां पर आपत्ति दर्ज करने का लिंक होगा. जिसे खोलकर आप अपनी राय रख सकते हैं. 

वहीं आपत्ति हासिल करने के बाद उन्हें जांचा जाएगा. अगर कोई आपत्ति सही पाई जाती है तो उत्तर कुंजी में सुधार किया जाएगा और नई उत्तर कुंजी तैयार की जाएगी. 

IIT JAM 2022 की फाइनल उत्तर कुंजी को मार्च महीने में जारी किया जाएगा. फाइनल उत्तर कुंजी के बाद रिजल्ट को जारी किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article