IIT दिल्ली में आज से शुरू हुई प्लेसमेंट, क्या इस बार टूटेंगे पुराने सारे रिकॉर्ड?

IIT दिल्ली में पिछले प्लेसमेंट सीज़न (2023-2024) में 1222 यूनिक जॉब ऑफर हुए थे और 741 यूनिक इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुए थे. इस साल भी उम्मीद है कि अधिक से अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिल सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हम छात्रों को प्लेसमेंट सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हैं: IIT दिल्ली
नई दिल्ली:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में आज यानी एक दिसंबर से वार्षिक कैंपस प्लेसमेंट साक्षात्कार शुरू हो गए हैं.  आईआईटी दिल्ली के कैरियर सेवा कार्यालय (OCS) के प्रोफेसर प्रभारी, प्रो. आर. अयोथिरमन और प्रो. नरेश दातला ने कहा, "हमने यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कि 2024-25 में हमारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए साइन अप करने वाले हमारे सभी छात्र अपनी क्षमताओं और अपेक्षाओं के अनुरूप कैरियर के अवसर पा सकें. हमारे छात्रों की प्रतिभा, क्षमता और इच्छाशक्ति बेजोड़ है, और हमें उम्मीद है कि इस प्रक्रिया के अंत में भर्ती करने वाले सहमत होंगे. हम अपने छात्रों को आगामी प्लेसमेंट सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हैं."

आईआईटी दिल्ली ने स्नातक छात्रों के बीच एक सर्वेक्षण भी किया, जिसमें पता चला कि पिछले वर्ष के केवल 5 प्रतिशत स्नातक छात्र अभी भी उचित कैरियर के अवसरों की तलाश में हैं. इन छात्रों का एक बड़ा हिस्सा पीएचडी स्कॉलर हैं जो विदेश में पोस्ट-डॉक्टरल रिसर्च के अवसरों की तलाश कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि 2023-2024 में ऑन-कैंपस प्लेसमेंट का लाभ उठाने वाले छात्रों की संख्या 2022-23 की तुलना में लगभग 25% बढ़ गई है, जिसमें पीएचडी स्कॉलर्स की संख्या में 6 गुना वृद्धि शामिल है.

IIT दिल्ली में पिछले प्लेसमेंट सीज़न (2023-2024) में 1222 यूनिक जॉब ऑफर हुए थे और 741 यूनिक इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुए थे. इस साल भी उम्मीद है कि अधिक से अधिक छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिल सकेगी.

उच्च मूल्य वाले पैकेजों का नहीं होगा जिक्र

आईआईटी दिल्ली के एक आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटी डी) अपने प्लेसमेंट संबंधी प्रेस विज्ञप्ति में उच्च मूल्य वाले पैकेजों का उल्लेख नहीं करेगा.

Featured Video Of The Day
Jaipur Audi Car Accident | Iran Protest | जयपुर में बेकाबू ऑडी का कहर, ट्रंप की खामेनेई को धमकी