IIT-Bombay Latest News: देश की जानी-मानी इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी बांबे के छात्रों ने कल फीस वृद्धि को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT-Bombay) के छात्रों ने कल कॉलेज प्रशासन (college administration) द्वारा फीस वृद्धि ( fee hike) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कॉलेज के 500 से अधिक छात्रों ने इसमें भाग लिया. आईआईटी बांबे के छात्रों ने विरोध रैली छात्रावास से लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार तक निकाली. छात्र गेट के पास बैठ गए और धरना जारी रखा.
आईआईटी बांबे के छात्रों ने दावा किया कि फीस में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अधिकांश शुल्क घटकों को 25% से बढ़ाकर 50% किया गया है, जबकि अकेले जिमखाना शुल्क में 340% की वृद्धि की गई है. छात्रों ने कहा कि फीस वृद्धि के निर्णय के बारे में किसी भी छात्र प्रतिनिधि को सूचित नहीं किया गया था. संस्थान ने शुल्क व्यय और शुल्क समिति की बैठकों से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रदान को छात्र प्रतिनिधि को देने से करने से इनकार कर दिया था, जिसमें शुल्क वृद्धि पर निर्णय लिया गया था.
ये भी पढ़ेंः MHT CET 2022: पीसीएम कोर्सों के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, mahacet.org से करें डायरेक्ट डाउनलोड