IIT-Bombay के छात्रों का फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT-Bombay) के छात्रों ने कल कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कॉलेज के 500 से अधिक छात्रों ने इसमें भाग लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
IIT-Bombay के छात्रों का फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली:

IIT-Bombay Latest News: देश की जानी-मानी इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी बांबे के छात्रों ने कल फीस वृद्धि को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT-Bombay) के छात्रों ने कल कॉलेज प्रशासन (college administration) द्वारा फीस वृद्धि ( fee hike) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कॉलेज के 500 से अधिक छात्रों ने इसमें भाग लिया. आईआईटी बांबे के छात्रों ने विरोध रैली छात्रावास से लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार तक निकाली. छात्र गेट के पास बैठ गए और धरना जारी रखा.

आईआईटी बांबे के छात्रों ने दावा किया कि फीस में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अधिकांश शुल्क घटकों को 25% से बढ़ाकर 50% किया गया है, जबकि अकेले जिमखाना शुल्क में 340% की वृद्धि की गई है. छात्रों ने कहा कि फीस वृद्धि के निर्णय के बारे में किसी भी छात्र प्रतिनिधि को सूचित नहीं किया गया था. संस्थान ने शुल्क व्यय और शुल्क समिति की बैठकों से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रदान को छात्र प्रतिनिधि को देने से करने से इनकार कर दिया था, जिसमें शुल्क वृद्धि पर निर्णय लिया गया था.

ये भी पढ़ेंः MHT CET 2022: पीसीएम कोर्सों के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, mahacet.org से करें डायरेक्ट डाउनलोड

JEE Main 2022 Live: जेईई मेन बीई, बीटेक दूसरा दिन, परीक्षा 9 बजे से,पेपर एनालिसिस, स्टूडेंट रीएक्शन और आंसर-की

AP SSC Supplementary Result 2022: AP SSC सप्लीमेंट्री रिजल्ट की जांच के लिए स्टूडेंट रोल नंबर लेकर हो जाएं तैयार 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article