आईआईटी बांबे ने जारी की CEED और  UCEED 2023 परीक्षा की तिथियां, रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से

​CEED And UCEED 2023 Exams 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईआईटी बांबे ने जारी की CEED और  UCEED 2023 परीक्षा की तिथियां
नई दिल्ली:

CEED And UCEED 2023 Exams 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बांबे (IIT Bombay) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) की परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया है. कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए एंट्रेंस परीक्षा अगले साल 22 जनवरी 2023 को होने जा रहा है.  UCEED और CEED 2023 परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 सितंबर 2022 से शुरू की जाएगी. सीईईडी और यूसीईईडी के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग पोर्टल से आवेदन करना होगा. 

CAT 2022: आवेदन में सुधार का आज आखिरी मौका, एप्लीकेशन एडिट विंडो शाम 5 बजे हो जाएगी बंद

सीईईडी 2023 ( CEED 2023) के लिए उम्मीदवार ceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल पर जबकि यूसीईईडी (UCEED 2023) के लिए uceed.iitb.ac.in/2023 पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2022 तक ही इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार बाद में भी अप्लाई कर सकते हैं.    

CEED 2023 की योग्यता जानें

जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम 3 वर्ष का डिग्री/डिप्लोमा कार्यक्रम पूरा किया है या डिग्री के अंतिम वर्ष में है और जुलाई 2023 में अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे सीईईडी 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को IISc बैंगलोर, IIT द्वारा बॉम्बे, दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, कानपुर, रुड़की और कई अन्य संस्थानों में MDes और PhD कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा.

जामिया फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज करेगा जारी, कक्षाएं 3 अक्टूबर से होंगी शुरू

UCEED 2023 की योग्यता जानें

जो छात्र 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं या 2023 में किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, वाणिज्य, या कला और मानविकी) में उपस्थित हो रहे हैं, वे यूसीईईडी 2023 में बाग ले सकते हैं. UCEED परीक्षा के जरिए छात्रों को IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर में बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) कार्यक्रम में प्रवेश मिलता है.

Advertisement

परीक्षा का पैटर्न

सीईईडी और यूसीईईडी 2023 परीक्षा 22 जनवरी को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा मात्र एक शिफ्ट में होगा. परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. 

Bihar NEET PG 2022 Counselling: बिहार नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी मौका, जल्दी करें

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे T20I मुकाबले में 6 विकेट से हराया, 2-1 से श्रृंखला अपने नाम की

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया