IIMC Admission 2022: अब CUET के माध्यम से मिलेगा IIMC पीजी डिप्लोमा में एडमिशन, 18 जून तक करें अप्लाई

CUET PG, IIMC प्रवेश सूचना 2022-23 में कहा गया है कि अंग्रेजी पत्रकारिता, हिंदी पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क, रेडियो और टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में पीजी डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा एनटीए के साथ-साथ आयोजित की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सीयूईटी पीजी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून है.
नई दिल्ली:

IIMC Admission 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी) कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2022 के माध्यम से अपने स्नातकोत्तर (पीजी) डिप्लोमा कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देगा. 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए आईआईएमसी पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- DU कॉलेज ऑफ आर्ट को असंबद्ध करने की अनुमति नहीं देगा: कार्यकारी परिषद ने प्रस्ताव किया पास

CUET PG, IIMC प्रवेश सूचना 2022-23 में कहा गया है कि अंग्रेजी पत्रकारिता, विज्ञापन और जनसंपर्क, रेडियो और टीवी पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया और हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा एनटीए के साथ-साथ आयोजित की जाएगी. 

विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से होगा. इसका विवरण आईआईएमसी प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध होगा, जो जल्द ही उपलब्ध होगा. हालांकि, ओडिया, मराठी, मलयालम और उर्दू पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा अलग-अलग आयोजित की जाएगी और इनके लिए आवेदन पत्र जल्द ही आईआईएमसी की वेबसाइट - iimc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. जो उम्मीदवार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से स्नातकोत्तर (पीजी) डिप्लोमा करना चाहते हैं, वो अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें.

CUET PG 2022 आवेदन पत्र: पंजीकरण कैसे करें

सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.

नाम, संपर्क नंबर सहित व्यक्तिगत विवरण भरें

CUET PG 2022 आवेदन पत्र भरें.

फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.

CUET 2022 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें

CUET 2022 PG आवेदन जमा करें

कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंट करें

सीयूईटी पीजी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून है. हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 जून है. एनटीए उम्मीदवारों को 20 जून और 22 जून के बीच सीयूईटी पीजी आवेदन पत्र में सुधार करने की भी अनुमति देगा.

VIDEO: जम्मू-कश्मीर : कुलगाम के गोपालपोरा हाईस्कूल में आतंकियों ने महिला शिक्षिका की गोली मार कर की हत्या

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की