IIM Ahmedabad MBA Admission: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद ने शैक्षणिक रेटिंग यानी Academic Rating (AR) स्कोर की गणना के फॉर्मूले की घोषणा कर दी है. संशोधित फॉर्मूले के तहत प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम 2022-24 बैच में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्टिंग मानदंड में कक्षा 10, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और उनके कार्य अनुभव को शामिल किया जाएगा. यानी संस्थान ने शॉर्टलिस्टिंग मानदंड से स्नातक डिग्री के अंकों को समाप्त करने का निर्णय लिया है.
दरअसल कोरोना वायरस के कारण कई विश्वविद्यालयों में पिछले दो वर्षों से परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है. ऐसे में वैकल्पिक मानदंडों के आधार पर छात्रों को प्रमोट किया गया है. यहां तक की कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 समिति ने उम्मीदवारों को डिग्री में न्यूनतम प्रतिशत अंकों की आवश्यकता के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें- ICSI CSEET Jan 2022: आज आएगा सीएस फाउंडेशन का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
परिस्थिति को देखते हुए आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad) की प्रवेश समिति ने शॉर्टलिस्टिंग मानदंड से स्नातक की डिग्री को हटाने का फैसला लिया है. अब शैक्षणिक रेटिंग के आधार पर स्नातकोत्तर कार्यक्रम (PGPM) के 2022-24 बैच में प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी. आईआईएम अहमदाबाद की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया कि शैक्षणिक रेटिंग की गणना अब 25 के पैमाने पर की जाएगी, जिसमें कक्षा 10 वीं के अंक, कक्षा 12 वीं के अंक और उम्मीदवार के कार्य अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा. अंक 35 के अनुपात में होंगे.
ये होगा फॉर्मूले
IIM Ahmedabad अब समग्र स्कोर (Composite Score) की गणना के लिए इस फॉर्मूले का उपयोग करेगा:
सीएस = 0.35 x (प्रो-रेटेड AR/35) + 0.65 x (सामान्यीकृत समग्र कैट स्कोर)
जहां, प्रो-रेटेड एआर स्कोर = [(बैचलर डिग्री के लिए 0 अंक लेकर गणना की गई AR) / 25] x 35
इसके अलावा संस्थान ने 2022-24 प्रवेश के लिए कैट कट-ऑफ और अन्य विवरणों की भी घोषणा कर दी है. जिसे iima.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है.