IIFT MBA 2023: फॉरेन ट्रेड में करना चाहते हैं MBA तो भर दीजिए फॉर्म, पढ़ें जरूरी डिटेल्स

IIFT MBA 2023: आईआईएफटी एमबीए प्रशासन निकाय, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए), एमबीए आईआईएफटी 2023-25 आवेदन पोर्टल iift.nta.nic.in को 14 नवंबर तक खुला रखेगी.

Advertisement
Read Time: 6 mins
IIFT MBA 2023 Registration: एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

IIFT MBA 2023: 2023-25 भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) MBA (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो iift.nta.nic.in पर खोली गई है. IIFT MBA प्रशासन निकाय, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), MBA IIFT 2023-25 आवेदन पोर्टल को 14 नवंबर तक खुला रखेगी. IIFT MBA, एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा, पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम (postgraduate management programmes) है जो प्रतिभागी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 18 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. 

इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए फॉर्म जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे भरें फॉर्म

"आईआईएफटी द्वारा पेश किया गया एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) प्रोग्राम, छह-तिमाही का सामान्य प्रबंधन कार्यक्रम है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर्मियों के लिए देश की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यावसायिक अधिकारियों के एक सक्षम कैडर को विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. कार्यक्रम में प्रवेश एक प्रवेश परीक्षा, समूह चर्चा, लेखन कौशल मूल्यांकन और साक्षात्कार आदि के माध्यम से होता है.

आईआईएफटी एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) आवेदन प्रक्रिया में पंजीकरण, ऑनलाइन आईआईएफटी एमबीए आवेदन पत्र भरना, स्कैन किए गए दस्तावेजों को अपलोड करना और आईआईएफटी एमबीए परीक्षा शुल्क का भुगतान करना शामिल है.

Advertisement

एमडी, एमएस राउंड 1 का फाइनल रिजल्ट जारी, अलॉटमेंट लेटर आज

IIFT MBA 2023 Registration: ऐसे करें 

  • आधिकारिक वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जाएं
  • आईआईएफटी आवेदन पत्र 2023 पर क्लिक करें
  • बुनियादी विवरण भरें और IIFT MBA लॉगिन आईडी बनाएं
  • सिस्टम-जनरेटेड आईडी के साथ पुनः लॉगिन करें
  • व्यक्तिगत विवरण और शैक्षणिक विवरण भरें
  • निर्दिष्ट प्रारूपों में दस्तावेज़ अपलोड करें
  • आईआईएफटी आवेदन फॉर्म 2023 जमा करें
  • ऑनलाइन आईआईएफटी पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें

IIFT MBA Application: डायरेक्ट लिंक 

एनटीए द्वारा उम्मीदवारों को 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आईआईएफटी आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा भी दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak Case: गिरफ्तार हुए 7 आरोपियों को Delhi लाएगी CBI की टीम