IGNOU TEE June 2025: इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 2 जून से परीक्षा, अपडेट्स

IGNOU TEE June 2025: इग्नू टीईई जून 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर दी गई है. लेट फीस के साथ इसके लिए 20 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU TEE June 2025: इग्नू टर्म एंड एग्जाम जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

IGNOU TEE June 2025 Registration: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म-एंड- परीक्षा (TEE) जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार इग्नू टीईई जून 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इग्नू जून 2025 टर्म एंड एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू कर दी है. इग्नू टीईई जून-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 है. 

JEE Main 2025 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पर लेटेस्ट अपडेट, Download Link जल्द

जून टीईई परीक्षा कब से

इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों (पेन और पेपर और सीबीटी मोड) के लिए जून 2025 की टर्म-एंड परीक्षाएं 02 जून, 2025 से शुरू होने की संभावना है. स्टूडेंट इग्नू टीईई जून 2025 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड या हॉल टिकट परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा. बिना एडमिट कार्ड का किसी भी स्टूडेंट को टीईई एग्जाम के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

IIT JAM Result 2025: आईआईटी जैम परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक, डायरेक्ट लिंक

जरूरी योग्यता 

जो छात्र पिछले सेमेस्टर या वर्ष के पाठ्यक्रमों के लिए दिसंबर, 2024 की सत्रांत परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, लेकिन उनका परिणाम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तक घोषित नहीं हुआ है, वे रिजल्ट घोषित होने के बाद बाद में ऐसे पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं,  यदि वे किसी पाठ्यक्रम की सत्रांत परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी नहीं करते हैं.

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return | स्वागत है सुनीता.. देखिए Space से धरती पर वापसी तक का पूरा सफर | FULL VIDEO
Topics mentioned in this article