जानें इग्नू जून TEE Admit Card 2022 आज कितने बजे से कर सकेंगे डाउनलोड, परीक्षा 22 जुलाई से होंगी

IGNOU TEE June 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने दो दिन बाद यानी 22 जुलाई से शुरू होने वाली जून 2022 टर्म एंड परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. IGNOU TEE June 2022 हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एग्जाम स्लॉट, एग्जाम टाइम और एग्जाम सेंटर के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं.यहां दिए लिंक पर एक क्लिक कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IGNOU जून 2022 टर्म एंड एग्जाम का हॉल टिकट जारी
नई दिल्ली:

IGNOU TEE June 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दो दिन बाद यानी 22 जुलाई से शुरू होने वाली जून 2022 टर्म एंड परीक्षा ( term end examination) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. IGNOU TEE June 2022 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट यानी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर सक्रिय है. इनरॉलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज कर उम्मीदवार इग्नू जून 2022 टीईई हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर मैसेज आ रहा है कि स्टूडेंट्स दोपहर एक बजे से कर सकेंगे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड.  IGNOU TEE June 2022 हॉल टिकट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एग्जाम स्लॉट, एग्जाम टाइम और एग्जाम सेंटर के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं.

 IGNOU ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ाई, आवेदन का तरीका जान लें

IGNOU TEE June 2022 परीक्षा दो पालियों में

इग्नू जून 2022 की टर्म एंड परीक्षा (IGNOU TEE June 2022) का आयोजन 22 जुलाई होने जा रहा है. यह परीक्षा 22 जुलाई से 5 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: IGNOU डिजाइन करेगा 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम, AICTE, NCVET और यूजीसी से मिलेगी मान्यता

Advertisement

IGNOU latest News 2022: इग्नू की जून 2022 सत्रांत परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 25 जुलाई को, परीक्षा की नई डेट यहां देखें

Advertisement

IGNOU TEE June 2022: हॉल टिकट कैसे डाउनलोड करें जानें

1.सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
2. फिर होमपेज पर, Hall Ticket for June 2022 Term End Examination लिंक पर क्लिक करें. 
3.इसके बाद इनरॉलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज करें. 
4. इसके बाद क्लिक बटन पर जाएं.
5. ऐसा करने के साथ ही IGNOU TEE June 2022 स्क्रीन पर नजर आने लगेगा.
6. अब हॉल टिकट को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें. 

Advertisement

IGNOU TEE June 2022 के लिए गाइडलाइन्स
बता दें कि IGNOU TEE June 2022 परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन्स के मुताबिक आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा. इसके साथ ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर, परीक्षा हॉल और परीक्षा के पूरी समय फेस मास्क पहन कर रखना होगा. उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि कोविड-19 महामारी के चलते यूनिवर्सिटी परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकता है, इसलिए उम्मीदवार सर्तक करें और परीक्षा से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए इग्नू की वेबसाइट चेक करते रहें.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump का Oath के बाद पहले ही दिन China को बड़ा झटका, TikTok के बहाने Tariff की रखी शर्त
Topics mentioned in this article