IGNOU December TEE Result 2024 Declared: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू दिसंबर टीईई 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इग्नू दिसंबर 2024 टर्म-एंड परीक्षा (TEE) में भाग लिया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं. दिसंबर सत्र की परीक्षा 9 जनवरी तक चली थी. IGNOU TEE Result 2024: डायरेक्ट लिंक
जो छात्र इग्नू टीईई दिसंबर 2024 परीक्षा में मिले अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है, उनके पास पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा. पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा, 12 फरवरी को संभव, लेटेस्ट अपडेट्स देखें
9 जनवरी तक चली थी परीक्षा
इग्नू टीईई दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 9 जनवरी 2025 तक किया गया था. इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में विभिन्न कार्यक्रमों के बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया था.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
इग्नू टीईई दिसंबर 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to check IGNOU TEE December Result 2024?)
इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
मेनू बार पर 'स्टूडेंट सपोर्ट' सेक्शन पर जाएं.
इसके बाद 'रिजल्ट' पर क्लिक करें.
इसके बाद टीईई रिजल्ट 2024 का विकल्प सिलेक्ट करें.
अपना नामांकन नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही इग्नू टीईईटी रिजल्ट पीडीएफ प्रदर्शित होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए इग्नू टीईई रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें और सहेजें.