IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने परीक्षाओं के बीच में जून 2022 टर्म एंड परीक्षा नतीजों को किया जारी

IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने जून टीईई परीक्षाओं के बीच में टीईई रिजल्ट की घोषणा की है. जून टीईई परीक्षा 22 जुलाई, 2022 से शुरू है, जो 5 सितंबर को खत्म होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने परीक्षाओं के बीच में जून 2022 टर्म एंड परीक्षा नतीजों को किया जारी
नई दिल्ली:

IGNOU TEE June 2022: देश की जानी-मानी ओपन यूनिवर्सिटी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) जून 2022 का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इग्नू ने टर्म एंड एग्जामिनेशन जून 2022 परीक्षा का रिजल्ट कल देर शाम को जारी किया है. इग्नू ने विभिन्न एकेडमिक प्रोग्रामों के लिए जुलाई के महीने में टीईई यानी टर्म एंड एग्जामिनेशन जून 2022 परीक्षा ली थी. इस परीक्षा में सात लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है. आज इन्हीं सात लाखों उम्मीदवारों का जून 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी किया गया है. जून सत्र के लिए जिन छात्रों ने इग्नू टर्म एंड एग्जाम दिया है, वे ऑफिशियल साइट ignou.ac.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

IGNOU June 2022 TEE Result: रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक 

इग्नू ने टर्म एंट एग्जामिनेशन 2022 के लिए देश के भीतर 831 परीक्षा केंद्र और देश के बाहर 18 परीक्षा केंद्र बनाए थे. इग्नू ने परीक्षाओं के बीच में टीईई रिजल्ट की घोषणा की है. इग्नू की जून टीईई परीक्षा 22 जुलाई, 2022 को शुरू की थी जो अभी भी चल रही है. इस परीक्षा के 5 सितंबर, 2022 को समाप्त होने की उम्मीद है. जिन छात्रों की परीक्षाएं अभी बाकी हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, मूल्यांकन पूरा होने के बाद उनके स्कोर घोषित किए जाएंगे. इग्नू ने कुछ ही कोर्सों के रिजल्ट आज जारी किए हैं. 

IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने जारी किया जून 2022 टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 

Advertisement

IGNOU TEE June 2022 Result: कैसे जांचें रिजल्ट

1.सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट- ignou.ac.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर, "June 2022 Term End Examination Result Declared" लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद अपना इनरॉलमेंट नंबर और प्रोग्राम दर्ज करें.

4.सबमिट पर क्लिक करें.

5.June 2022 TEE score card स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

CS Result June 2022 Declared: सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा में निकिता रमेशभाई चांदवानी ने किया टॉप

Advertisement

CBI छापों पर छिड़ी लड़ाई, तेजस्वी यादव बोले- सीबीआई, ED और इनकम टैक्स बीजेपी की 'जमाई'

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस