IGNOU जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ी, 12 अगस्त तक अप्लाई करना का मौका 

IGNOU Admission 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन 2022 की डेट एक बार फिर से बढ़ा दी है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in  से अब 12 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IGNOU जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ी, 12 अगस्त तक अप्लाई करना का मौका 
नई दिल्ली:

IGNOU July 2022 Session: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन 2022 की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. इच्छुक छात्र इग्नू के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (undergraduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (postgraduate) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब 12 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले जुलाई सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 थी. इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU July 2022 re-registration) की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दी है. इग्नू के जुलाई सत्र में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जिन छात्रों ने पहले से अपना पंजीकरण करा रखा है उन्हें यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी. CUET UG 2022: परीक्षा दो दिन बाद, इन 2 दिनों में कैसे करें CUET UG 2022 की तैयारी, देखें ये टिप्स

इग्नू के छात्रों को अगले सेमेस्टर या शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश पाने के लिए इग्नू 2022 री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा. वहीं इग्नू की जून 2022 के लिए इग्नू टर्म एंड परीक्षा (IGNOU term end exam for June 2022) 22 जून से शुरू हो गई है, जो 5 सितंबर को समाप्त होगी. जून टीईई के लिए इग्नू हॉल टिकट 2022 (IGNOU hall ticket 2022 ) 19 जुलाई को ignou.ac.in पर जारी कर दिया गया है. टर्म एंड एग्जाम के दिन एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड परीक्षा हॉल में लेकर जाना होता है. NEET UG 2022: नीट यूजी आंसर-की neet.nta.nic.in पर, रिजल्ट की घोषणा 18 अगस्त को 

Advertisement

IGNOU July 2022 Session: आवेदन शुल्क

जुलाई सत्र के री-रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान दिए गए गेटवे के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा. शुल्क भुगतान के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी.

Advertisement

IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

1.सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं onlinerr.ignou.ac.in 

2.इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें, 'Click here for new registration'लिखा है.

3.अब इग्नू जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और "रजिस्टर" टैब पर क्लिक करें.

4.उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी पर नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

5.अब इसकी मदद से लॉग इन करें, प्रवेश पत्र भरें, और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

IGNOU ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ाई, आवेदन का तरीका जान लें  

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article