IGNOU Admission 2025: इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू,  31 जनवरी तक मौका

IGNOU BSc Nursing Admission 2025: इग्नू के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्रामों में दाखिला चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट ignounursing.samarth.edu.in पर जाकर अप्लाई करें. इग्नू बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू की गई है, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IGNOU Admission 2025: इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

IGNOU BSc Nursing Admission 2025: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र इग्नू के पोस्ट बेसिक प्रोग्राम में दाखिला चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ignounursing.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 12वीं के बाद तीन साल का जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार होंगे. इग्नू बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 है. 

CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, Download Link

IGNOU Nursing Admission 2025: जरूरी योग्यता 

इन-सर्विस नर्स यानी पंजीकृत नर्स और पंजीकृत दाइयों (RNRM) के पास 10+2 के साथ तीन साल का डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) और पेशे में कम से कम दो साल का अनुभव (RNRM के रूप में पंजीकरण के बाद) होना चाहिए. या इन-सर्विस नर्स (RNRM) जिनके पास 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) या इसके समकक्ष डिग्री हो और साथ ही जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) में तीन साल का डिप्लोमा हो और इस पेशे में कम से कम पांच साल का अनुभव (RNRM के रूप में पंजीकरण के बाद) हो.

JEE Mains 2025 फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू, दो पालियों में परीक्षा, आज है बीई/ बीटेक का पेपर

Advertisement

इग्नू बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम के लिए 10+2 और जीएनएम वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं करेंगे, अगरआरएनआरएम के बाद उनका अनुभव 2 साल से कम है. इसके अलावा, 10वीं कक्षा और जीएनएम वाले उम्मीदवारों को आवेदन नहीं करना चाहिए, अगर आरएनआरएम के बाद उनके पास 5 साल से कम का अनुभव है.

Advertisement

JEE Main 2025 एडमिट कार्ड 28, 29, 30 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी, एनटीए ने इस जगह के एग्जाम सेंटर को दिया बदल

Advertisement

इग्नू बीएससी नर्सिंग एडमिशन के लिए कैसे भरे फॉर्म | How to Fill IGNOU BSc Nursing Admission 2025 Application Form

  • सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignounursing.samarth.edu.in पर जाए.

  • होमपेज पर दिखाई देने वाले 'नए पंजीकरण' लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना उपयोगकर्ता नाम दर्ज करें और एक मजबूत पासवर्ड बनाएं.

  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और विवरण सबमिट करें.

  • यूजरनेम ईमेल और पंजीकृत नंबर पर भेजा जाएगा.

  • अब लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे गर्म February के बाद अचानक ठंडी हवाएं कहां से आ गईं? | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article