IGNOU Ph.D Entrance Exam 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU ) पीएचडी के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 24 फरवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन करेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021 (IGNOU Ph.D Entrance Exam 2021) की तारीख जारी की है. इग्नू ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि की जानकारी अपने आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in पर नोटिस जारी करके दी है.
इग्नू द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न पीएचडी कोर्सों में प्रवेश के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय पीएचडी 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेसनल ट्रेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 24 फरवरी 2022 को किया जाएगा. नोटिस में उम्मीदवारों को नेशनल ट्रेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट https://nta.ac.in/ और https://ignou.nta.ac.in/ को देखने को कहा है. इसके साथ ही इग्नू ने पीएचडी परीक्षा से जुड़ी क्यूरी के लिए ई-मेल और फोन नंबर भी जारी किया है.पहले यह परीक्षा 16 जनवरी 2022 को होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था.
आपको बता दें कि इग्नू ने पीएचडी 2021 दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को कई बार बढ़ाया था. हाल ही में देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आवेदन की अंतिम तिथि को 14 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी थी. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ा कर 31 दिसंबर 2021 किया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर 2021 से जारी थी.
परीक्षा का समय और पेपर का फॉर्मेट (Time And Paper Format)
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट होगी है. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर का माध्यम हिंदी या अंग्रेजी में होगा. इस परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इसमें प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों के लिए होगा.
चयन (Selection)
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता के क्रम में इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो उपलब्ध सीटों के अधिकतम पांच गुना की सीमा के अधीन होगा.
अधिक जानकारी के लिए
फोन नंबरः 011 40759000
ई-मेलः ignou@nta.ac.in.
ये भी पढ़ें ः IGNOU January 2022 Session : इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई, अब 31 जनवरी तक करें आवेदन