इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र से विकास संचार (PGDDC) में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किया है.
स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज द्वारा विकसित नए शैक्षणिक प्रोग्राम का शुभारंभ आज इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने किया. PGDDC विकास प्रक्रिया के मूल मुद्दों की एक अच्छी समझ विकसित करना चाहता है जो बदले में छात्रों को विभिन्न स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों में रोजगार के अवसर खोजने में मदद करेगा.
नए शैक्षणिक कार्यक्रम की अवधि एक वर्ष है, ग्रेजुएट कार्यक्रम पास करने वाले छात्र विकास डेवलपमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. छात्र PGDDC के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज के शुभारंभ के दौरान, प्रोफेसर जे एस यादव, पूर्व निदेशक IIMC, विकास संचार और अनुसंधान के प्रसिद्ध विशेषज्ञ ने भारत जैसे विकासशील देश में इस तरह के कोर्सेज की प्रासंगिकता के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि यह कोर्सेज बहुत ही अनूठा और अभिनव है और इसमें शामिल होने वाले सभी शिक्षार्थियों के लिए नौकरी की अपार संभावनाएं पेश करेगा.