IGNOU ने डेवलपमेंट कम्युनिकेशन में नया PG डिप्लोमा प्रोग्राम किया शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र से विकास संचार (PGDDC) में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र से विकास संचार (PGDDC) में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किया है.
नई दिल्ली:

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र से विकास संचार (PGDDC) में एक नया पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू किया है.

स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज द्वारा विकसित नए शैक्षणिक  प्रोग्राम का शुभारंभ आज इग्नू के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने किया. PGDDC विकास प्रक्रिया के मूल मुद्दों की एक अच्छी समझ विकसित करना चाहता है जो बदले में छात्रों को विभिन्न स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों में रोजगार के अवसर खोजने में मदद करेगा.

नए शैक्षणिक कार्यक्रम की अवधि एक वर्ष है, ग्रेजुएट कार्यक्रम  पास करने वाले छात्र विकास डेवलपमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. छात्र PGDDC के लिए विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज के शुभारंभ के दौरान, प्रोफेसर जे एस यादव, पूर्व निदेशक IIMC, विकास संचार और अनुसंधान के प्रसिद्ध विशेषज्ञ ने भारत जैसे विकासशील देश में इस तरह के कोर्सेज  की प्रासंगिकता के बारे में बताया.

उन्होंने कहा कि यह कोर्सेज बहुत ही अनूठा और अभिनव है और इसमें शामिल होने वाले सभी शिक्षार्थियों के लिए नौकरी की अपार संभावनाएं पेश करेगा.

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article