IGNOU Admission 2022: इग्नू यानी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन 2022 की तारीख बढ़ा दी है. इच्छुक छात्र इग्नू के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (undergraduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (postgraduate) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब 31 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर साझा की है. इग्नू के जुलाई सत्र में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. जिन छात्रों ने पहले से अपना पंजीकरण करा रखा है उन्हें यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी. ये भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: IGNOU डिजाइन करेगा 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम, AICTE, NCVET और यूजीसी से मिलेगी मान्यता
IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
1.सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं onlinerr.ignou.ac.in
2.इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें, 'Click here for new registration'लिखा है.
3.अब इग्नू जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और "रजिस्टर" टैब पर क्लिक करें.
4.उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी पर नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.
5.अब इसकी मदद से लॉग इन करें, प्रवेश पत्र भरें, और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
जुलाई सत्र के री-रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान दिए गए गेटवे के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा. शुल्क भुगतान के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होगी. IGNOU July 2022 Re-registration Date: इग्नू जुलाई 2022 रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है, अंतिम तारीख देखें