IGNOU जुलाई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी, अब 14 अगस्त तक कर सकेंगे अप्लाई 

IGNOU Admission 2024: इग्नू ने जुलाई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई है. योग्य छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ओडीएल ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IGNOU जुलाई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ी
नई दिल्ली:

IGNOU July Admission 2024 Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने इग्नू जुलाई एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक बार फिर बढ़ी दी है. इग्नू ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए पंजीकरण की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है. योग्य स्टूडेंट अब 14 अगस्त तक ओडीएल (ODL) और ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए इग्नू एप्लीकेशन फॉर्म 2024 भर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इग्नू जुलाई रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

IGNOU ने भगवद्गीता में शुरू किया मास्टर डिग्री, क्लासेस होंगी ऑनलाइन और पढ़ाई हिंदी में, लेटेस्ट 

MP Board Supplementary Result 2024: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, दसवीं में 74.04 प्रतिशत रहा

इग्नू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर पोस्ट किया , "ओडीएल/ऑनलाइन मोड में होने वाली सभी प्रोग्रामों के संबंध में जुलाई 2024 के नए प्रवेश और जुलाई 2024 के री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 14 अगस्त 2024 तक बढ़ा दिया गया है." जुलाई सत्र के लिए ओडीएल और ऑनलाइन प्रोग्रामों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि शुरू में 30 जून निर्धारित की गई थी. बाद में विश्वविद्यालय ने इसे 15 जुलाई के लिए बढ़ा दिया और फिर 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया.

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

इग्नू ओडीएल एडमिशन 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इग्नू ओडीएल एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय स्टूडेंट को कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूत होगी. इनमें स्टूडेंट की स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम), स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम),  शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम), अनुभव प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति (यदि कोई हो) (200 केबी से कम) के साथ श्रेणी (एससी, एसटी, ओबीसी) प्रमाण पत्र की 200 केबी से कम स्कैन की गई प्रति की जरूरत होगी.

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

Featured Video Of The Day
Rajkot Manjha Makers: राजकोट में मांझा तैयार करने में जुटे कारीगर | Makar Sankranti
Topics mentioned in this article