IGNOU July 2022 Re-RegistrationStarts: इग्नू में जुलाई सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन  शुरू, 30 जुलाई तक अप्लाई करें

इग्नू ने जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन पोर्टल को फिर से खोल दिया है. जुलाई 2022 सत्र के लिए छात्र 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IGNOU July 2022 Re-RegistrationStarts: इग्नू में जुलाई सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन  शुरू
नई दिल्ली:

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई 2022 (July 2022) के लिए री-रजिस्ट्रेशन (re-registration) के लिए एप्लीकेशन पोर्टल को फिर से खोल दिया है. जुलाई सत्र 2022 के लिए छात्र अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि जुलाई 2022 सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 है. छात्र इग्नू के विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र (पीजी प्रमाणपत्र), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), प्रमाणपत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र इग्नू के इस वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.

ये भी पढ़ें ः IGNOU B.Ed. 2022: इग्नू के बीएड एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, शुल्क और अंतिम तिथि जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें

IGNOU Admission 2022: इग्नू ने जनवरी सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा फिर बढ़ाई

इग्नू दिसंबर 2021 टर्म-एंड परीक्षा आज से शुरू हो रही, छात्रों के लिए प्रमुख दिशानिर्देश

इग्नू ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, जुलाई 2022 री-रजिस्ट्रेशन साइकल आज (20/05/2022) से शुरू हो गया है. जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जून 2022 होगी.

Advertisement

इग्नू के पाठ्यक्रमों में पहले से नामांकित उम्मीदवार अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए फिर से पंजीकरण कर सकते हैं और उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

Advertisement

Steps To Re-Register For IGNOU July 2022 Session: री-रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप को फॉलो करें-

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in या onlinerr.ignou.ac.in पर जाएं.

2. बेसिक डिटेल्स और कोर्स का चयन कर पंजीकरण करें.

3. नामांकन संख्या सहित विवरण का उपयोग करके फिर से लॉगिन करें.

4. अब ऑनलाइन फॉर्म भरें. 

5. आवेदन शुल्क जमा करें और भुगतान करें.
 

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video
Topics mentioned in this article