IGNOU December TEE 2021: दिसंबर टर्म एंड परीक्षा की डेटशीट जारी, जनवरी में होंगे एग्जाम

IGNOU December TEE Date Sheet 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार दिसंबर टर्म एंड परीक्षा अगले साल होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इग्नू दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

IGNOU December TEE Date Sheet 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) ने दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार दिसंबर टर्म एंड परीक्षा अगले साल होगी. 20 जनवरी, 2022 से ये परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होंगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. जो कि सुबह और दोपहर की होगी. सुबह की शिफ्ट वाली परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा की डेटशीट इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर जाकर चेक की जा सकती है. इग्नू द्वारा जारी नोटिस के अनुसार ये संभावित डेटशीट है और फाइनल डेटशीट का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा.

MCQ पैटर्न में होगी परीक्षा

BDP/BTS/BCA/BSW, सीबीसीएस, बैचलर और ऑनर्स डिग्री के कुछ कार्यक्रमों की परीक्षा बहुविकल्पीय होगी. यानी छात्रों को एक सवाल के चार प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें से एक सही जवाब को चुनना होगा. 

30 नवंबर तक जमा करना होगा असाइनमेंट

इग्नू ने दिसंबर टीईई 2021 के असाइनमेंट जमा करने की तारीख को भी बढ़ा दिया है. अब छात्र 30 नवंबर, 2021 तक असाइनमेंट जमा कर सकते हैं. इससे पहले ये तारीख 31 अक्टूबर, 2021 थी. वहीं इग्नू दिसंबर टीईई परीक्षा फॉर्म से जुड़ा पोर्टल जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित समय पर परीक्षा फॉर्म से जुड़ा पोर्टल खोल दिया जाएगा और छात्र फॉर्म को भर सकेंगे. परीक्षा की तारीखों को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल होने पर छात्र datesheet@ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation