IGNOU Admission 2022: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर बढ़ाई, छात्रों को मिला एक और मौका 

IGNOU Admission 2022 July Session: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन 2022 की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. जो उम्मीदवार अब तक जुलाई सत्र के लिए अप्लाई नहीं कर सके हैं उन्हें आवेदन करने का एक मौका प्राप्त हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
IGNOU Admission 2022: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर बढ़ाई
नई दिल्ली:

IGNOU Admission 2022 July Session: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) ने जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन 2022 की तारीख एक बार फिर से बढ़ा दी है. री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 9 सितंबर 2022 तक बढ़ाया दिया गया है. इच्छुक छात्र अब इग्नू के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (undergraduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (postgraduate) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट  ignou.ac.in पर जाएं. पहले अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2022 थी. 

UPSC Result 2022: यूपीएससी की IES और ISS परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को देना होगा इंटरव्यू, इंटरव्यू की तारीख देखें 

इग्नू ने अंडर ग्रेजुएट (undergraduate) और पोस्ट ग्रेजुएट (postgraduate) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी उम्मीदवारों को सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दी है. इग्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी, "जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 9 सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.  री-रजिस्ट्रेशन का लिंक onlinerr.ignou.ac.in पर उपलब्ध है." 

IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने जारी किया जून 2022 टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड  

IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र 2022 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन जानें

1.सबसे पहले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं onlinerr.ignou.ac.in 

2.इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें, 'Click here for new registration'लिखा है.

3.अब इग्नू जुलाई सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 

4.उम्मीदवारों को उनके ईमेल आईडी पर नामांकन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा.

5.अब इसकी मदद से लॉग इन करें, प्रवेश पत्र भरें, और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

इग्नू ने एक दिन पहले टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) जून 2022 का रिजल्ट जारी किया है. इग्नू ने जून टीईई परीक्षाओं के बीच में टीईई रिजल्ट की घोषणा की है. बता दें कि जून टीईई परीक्षा 22 जुलाई, 2022 से शुरू है, जो 5 सितंबर को खत्म होगी.

Advertisement

JAC 8th Result 2022: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं का रिजल्ट jac.jharkhand.gov.in से कर सकेंगे चेक

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : केंद्र ने पेगासस जांच कमेटी से सहयोग क्यों नहीं किया?

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...