ICSI CSEET 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET 2022) रिजल्ट को जारी कर दिया है. सीएसईईटी नवंबर 2022 का रिजल्ट आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपलोड कर दिया गया है, जहां से उम्मीदवार अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. सीएसईईटी 2022 रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत होगी. आधिकारिक सूचना के मुताबिक नवंबर सेशन के लिए सीए एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट सोमवार शाम 4 बजे जारी किया गया है.
ICSI CSEET 2022: रिजल्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
बता दें कि आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर परीक्षा 2022 का आयोजन 12 और 14 नवंबर को किया गया था. परीक्षा दो घंटे की थी, जिसमें उम्मीदवारों को 140 प्रश्नों को हल करना था.
NEET SS काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, mcc.nic.in पर आवेदन करें
आईएससीआई रिजल्ट के साथ उम्मीदवार के सब्जेक्ट वाइज सब्जेक्ट अंकों का ब्रेकडाउन भी जारी किया है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें रिजल्ट फिजिकल फॉर्म में प्राप्त नहीं होगी. इसलिए उम्मीदवार अपने आईसीएसआई सीएसईईटी 2022 एडमिट कार्ड को संभाल कर रखें.
ICAI CA Foundation 2022: सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी?
ICSI CSEET November 2022 Result: स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड
1.सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर CSEET नवंबर 2022 परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें- पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि.
4. सीएसईईटी नवंबर 2022 का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5. अब स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.