ICSI CSEET 2025: आईसीएसआई सीएसईईटी मई परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है यह परीक्षा और कौन कर सकता है अप्लाई 

CSEET 2025 Exam: सीएसईईटी का फुल फॉर्म कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट होता है. यह एक तरह की प्रवेश परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो कंपनी सेक्रेटरी (CS) एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम करना चाहते हैं. 12वीं पास या करने वाले स्टूडेंट इस परीक्षा को दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICSI CSEET 2025: आईसीएसआई सीएसईईटी मई परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

ICSI CSEET May 2025 Registration: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने (ICSI) सीएसईईटी मई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो स्टूडेंट सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आईसीएसआई सीएसईईटी मई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है. बता दें कि यूजीसी सीएस योग्यता को पोस्ट ग्रेजुएट  डिग्री के समकक्ष मान्यता देता है.आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 2000 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. इस बीच, आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स परीक्षा 21 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर 2024 को समाप्त होगी.

Year Ender 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को लेकर कई तरह के बदलावों की घोषणा की, CCTV निगरानी के साथ कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्न

क्या है सीएसईईटी परीक्षा

सीएसईईटी का फुल फॉर्म कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट होता है. यह एक तरह की प्रवेश परीक्षा है जो उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो कंपनी सेक्रेटरी (CS) एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम करना चाहते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) साल में चार बार सीएसईईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 

Advertisement

सीएसईईटी के लिए योग्यता 

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके या इस साल 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट आईसीएसआई सीएसईईटी 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisement

UP Board परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर, UPMSP हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की होगी Online मॉनिटरिंग

रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में होगी परीक्षा 

आईसीएसआई सीएस मई परीक्षा 3 मई, 2025 को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 120 मिनट तक चलेगी और इसमें कुल 200 अंकों के प्रश्न होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक और एग्रीगेट 50 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी.

Advertisement

REET 2025 परीक्षा में न्यू OMR रूल लागू, अब होगी निगेटिव मार्किंग, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काटे जाएंगे ⅓ अंक

Advertisement

सीएसईईटी 2025 सिलेबस

आईसीएसआई सीएसईईटी 2025 सिलेबस की बात करें तो बिजनेस कम्युनिकेशन के लिए 50 अंक, लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग के लिए 50 अंक, इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस एनवायरनमेंट के लिए 50 अंक और करंट अफेयर्स और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 50 अंक शामिल हैं.


 

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?