ICSI CS Result 2023: सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट घोषित, राशि अमृत पसरख ने किया टॉप 

ICSI CS Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में राशि अमृत पसरख ने टॉप किया है, वहीं जेनी दीपेन दूसरे नंबर पर जबकि तीसरे नंबर पर मान्या पारेख का नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ICSI CS Result 2023: सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट घोषित, राशि अमृत पसरख ने किया टॉप 
नई दिल्ली:

ICSI CS Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून 2023 के लिए जून 2023 के लिए कंपनी सेक्रेटरी प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं. सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में राशि अमृत पसरख ने टॉप किया है, वहीं जेनी दीपेन दूसरे नंबर पर जबकि तीसरे नंबर पर मान्या पारेख का नाम शामिल है. जिन उम्मीदवारों ने प्रत्येक पेपर में 40% अंक और कुल 50% अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें योग्य घोषित किया गया है. सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 25 अगस्त को सुबह 11 बजे घोषित किए गए. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. अपने स्कोरकार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा. 

ICSI CS Result 2023: यहां चेक करें

सीएस प्रोफेशनल टॉपर लिस्ट (CS Professional Toppers List 2023)

  1. राशि अमृत पारख

  2. जेनी दीपेन पंचमतिया

  3.  मान्या श्रीवास्तव

  4. निराली लखुभाई चावड़ा

  5.  कृष्णा कुमारी पाल

  6. दोधिया मोहम्मद शेज़ान शब्बीर अली

  7. रजनी राजेंद्र झा

  8.  रितिका

  9. अंशिका पा

  10. आर्या संदीप नागरकर

  11. पलक राय

सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे सुबह 11 बजे जारी किए गए हैं. वहीं आईसीएसआई द्वारा सीएस एग्जिक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे आज दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे.आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल उम्मीदवारों को उनकी मार्कशीट की प्रतियां रिजल्ट के जारी होने के 30 दिनों की अवधि के भीतर दी जाएंगी. 

Rajasthan Open State Result: राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक 

जून 2023 सत्र के लिए आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षा का आयोजन 1 जून से 10 जून 2023 के बीच किया गया था. सीएस परीक्षाएं पूरे देश में पेन-पेपर मोड में आयोजित की गई तीं. सीएस पास प्रतिशत और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए टॉपर्स सूची परिणाम के साथ प्रकाशित की गई है.

Advertisement

आईसीएसाई सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट कैसे चेक करें |  How to check ICSI CS Professional Result 2023

  • आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • होमपेज पर 'आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2023' वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.

  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • विवरण जांचें और इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें.

अगली परीक्षा 4 नवंबर को

सीएस एग्जिक्यूटिव प्रवेश परीक्षा के लिए अगली परीक्षा 4 नवंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर, 2023 तक पंजीकरण करा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे