ICSI CS June Exam 2021: एग्जाम सेंटर चेंज विंडो हुई ओपन, यहां देखें नोटिस

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने ICSI CS जून परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र परिवर्तन विंडो को फिर से खोल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने ICSI CS जून परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र परिवर्तन विंडो को फिर से खोल दिया है.

परीक्षा केंद्र परिवर्तन विंडो 10 जून को खोली गई है और यह 12 जून, 2021 तक खुली रहेगी. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस ICSI की साइट icsi.edu पर जांच कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "संस्थान के जून 2021 परीक्षा सत्र (जो अब 10 अगस्त से 20 अगस्त 2021 तक आयोजित होने वाला है) के लिए नामांकित सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है.

परीक्षा केंद्र में परिवर्तन के लिए अनुरोध जमा करने के लिए विंडो 10 जून 2021 को 00.01 बजे से शनिवार, 12 जून 2021 को 23.59 बजे तक खुली रहेगी.

संस्थान ने फाउंडेशन कार्यक्रम, कार्यकारी कार्यक्रम और पेशेवर कार्यक्रम के लिए सीएस परीक्षाओं के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है. परीक्षा अब 10 अगस्त से 20 अगस्त तक होगी.

पहले परीक्षा 1 जून से 10 जून तक आयोजित होने वाली थी जिसे देश भर में COVID19 मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दिया गया था. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार ICSI की आधिकारिक साइट देख सकते हैं. (आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

Advertisement

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती
Topics mentioned in this article