ICSI CS Admit Card 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) और सीएस प्रोफेशनल दिसंबर के लिए एडमिट कार्ड जारी, New Syllabus की तारीखें यहां 

ICSI CS December 2023 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  (ICSI) ने आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड सीएस एग्जिक्यूटिव (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) और प्रोफेशनल दोनों कोर्सों के लिए जारी हुआ है. 

Advertisement
Read Time: 6 mins
I
नई दिल्ली:

ICSI CS December 2023 Admit Card Released: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  (ICSI) ने आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड सीएस एग्जिक्यूटिव (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) और प्रोफेशनल दोनों कोर्सों के लिए जारी हुआ है. आईसीएसआई सीएस दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसआई सीएस ई-एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को 17 नंबर वाले रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करना होगा. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

सीएस एग्जिक्यूटिव (ओल्ड एंड न्यू सिलेबस) और प्रोफेशनल प्रोग्राम दिसंबर 2023 परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी किया गया है. आईसीएसआई सीएस परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट्स है. बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं और कर रहे नीट परीक्षा की तैयारी तो जानिए आखिरी एमबीबीएस के लिए कितने अंक की होती है जरूरत 

शेड्यूल के मुताबिक आईसीएसआई सीए परीक्षा 21 दिसंबर से शुरू होगी, जो 27 दिसंबर तक चलेगी. आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव परीक्षा के सभी पेपरों के लिए 20 प्रतिशत केस-आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न और 80 प्रतिशत वर्णनात्मक प्रश्न होते हैं. पेपर नंबर 4, कॉर्पोरेट अकाउंटिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट को छोड़कर 100 प्रतिशत वर्णनात्मक प्रश्न होंगे. 

ICSI CS DECEMBER 2023: न्यू सिलेबस एग्जाम डेट्स

  • जूरिस पूडेशन, इंटरप्रीटेशन और जनरल लॉ (ग्रुप-1)- 21 दिसंबर

  • कैपिटल मार्केट एंड सेकुरिटीज लॉ (ग्रुप 2)- 22 दिसंबर

  • कंपनी कानून एंड प्रैक्टिकस (ग्रुप 1)- 23 दिसंबर 

  • इकोनॉमिक, कॉमर्शियल एंड इंटेलिक्चुअल प्रोपर्टी लॉ (ग्रुप 2) : 24 दिसंबर

  • सेटिंग ऑफ ऑभ बिजनेस, इंडस्ट्रियल एंड लेबल लॉ (ग्रुप-1)- 26 दिसंबर 

  • टैक्स लॉ एंड प्रैक्टिस (ग्रुप 2)- 27 दिसंबर 

  • कॉर्पोरेट अकाउंटिंग एंड फाइनेंशियल मैनेजनमेंट (ग्रुप 1)-28 दिसंबर 

मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, एनबीई NEET SS कट-ऑफ को 20 प्रतिशत कम करेगा

आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download the ICSI CS December 2023 admit card 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • इसके बाद Download E-Admit Card for Executive (Old & New Syllabus) and Professional Programmes December,2023 Examination लिंक पर क्लिक करें।

  • यहां उम्मीदवारों को 17 डिजिट वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना होगा. 

  • ऐसा करने के साथ ही आईसीएसाई सीएस दिसंबर 2023 के लिए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • आईसीएसाई सीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें. 


 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Chembur के एक घर में लगी आग, परिवार के 7 लोगों की मौत | Chembur Fire News
Topics mentioned in this article