ICSE, ISC Result 2021: CISCE ने जारी किए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, cisce.org पर डायरेक्ट करें चेक

ICSE 10th, ISC 12th Result 2021 Live : बस कुछ ही देर में काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. यहां डायरेक्ट देखें अपने स्कोर.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ICSE, ISC Result 2021: CISCE ने जारी किए 10वीं-12वीं के रिजल्ट, cisce.org पर डायरेक्ट करें चेक
नई दिल्ली:

ICSE 10th, ISC 12th Result 2021 Live :  काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने  ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र अपने स्कोर आधिकारिक वेबसाइट  cisce.org पर लॉग इन कर देख सकेंगे. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक)

24 जुलाई 14: 16 PM

ICSE Class 10, ISC Class 12 Result: नहीं आएगी कोई मेरिट लिस्ट

ISC और ICSE परीक्षा के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.  बता दें, कोरोना वायरस के कारण CISCE ने  परीक्षा को रद्द कर दिया था.  जिसके बाद बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का निर्णय लिया था.

24 जुलाई 14: 20 PM

ICSE Class 10, ISC Class 12 Result: परीक्षा पास करने के लिए कितने प्रतिशत पास होना जरूरी है?

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE ISC परीक्षा के लिए पास अंकों में बदलाव किया है, इसलिए अब छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए 35 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होगी.

24 जुलाई 14: 25 PM

इस साल नहीं हुई 10वी-12वीं की परीक्षा

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने इस साल कोविड-19 के कारण कक्षा 10वीं- कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की थी.  ICSE (10वीं) परीक्षा शुरू में 4 मई को शुरू होने और 7 जून को समाप्त होने वाली थी, जबकि ISC(12वीं) परीक्षा 8 अप्रैल को शुरू होनी थी और 18 जून को समाप्त होनी थी. जून में, परिषद ने केंद्र की घोषणा के बाद ISC कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की. बता दें, पहले  सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा रद्द की थी.

24 जुलाई 14: 38  PM
3 लाख छात्र कर रहे हैं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार

इस सा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए लगभग 3 लाख छात्रों ने  रजिस्ट्रेशन  किया था. हालांकि कोरोना वायरस कारण  परीक्षा को रद्द कर दिया गया था.

कैसे तैयार होगी 10वीं की मार्कशीट

ICSE 10वीं कक्षा के लिए मूल्यांकन नीति के मुताबिक
कक्षा 9 और 10 में छात्रों के औसत अंकों को ध्यान में रखते हुए मार्कशीट तैयार की जाएगी.

Advertisement

कैसे तैयार होगी 12 वीं की मार्कशीट

ISC कक्षा 12वीं के लिए, कक्षा 11 और 12 में विभिन्न परीक्षाओं में स्टूडेंट्स द्वारा प्राप्त औसत अंकों और प्रोजेक्ट वर्क और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंकों को को कैलकुलेट कर मार्कशीट तैयार की जाएगी.

24 जुलाई 14: 43  PM
बिना इंटरनेट के CISCE ICSE 10वीं, ISC 12वीं रिजल्ट 2021 कैसे चेक करें?

परिणाम इंटरनेट के बिना भी SMS के माध्यम से देखे जा सकते हैं. ICSE के छात्र ICSE <space> सात अंकों की यूनिक आईडी टाइप करके 09248082883 पर भेज सकते हैं। ISC रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को ISC <स्पेस> 7 डिजिट की यूनिक आईडी टाइप करके 09248082883 पर भेजना होगा.

Advertisement

24 जुलाई 14: 46 PM

ISC रिजल्ट के बाद DU एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो रही है. डीयू प्रवेश 2021  के लिए यहां पढ़ें डिटेल्स.

24 जुलाई 14:51 PM

नहीं होगी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस

आईसीएसई परिणाम 2021 और आईएससी परिणाम 2021 के लिए सीआईएससीई बोर्ड द्वारा कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाएगी. परिणाम सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। परिणाम लिंक दोपहर 3 बजे एक्टिव हो जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे CISCE परिणाम के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News