ICSE, ISC Exams 2022: बिना टीकाकरण वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं देना भेदभावपूर्ण होगा, शिक्षा मंत्री ने कहा

ICSE, ISC Exams 2022: महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा,"कुछ स्कूल इसका हवाला दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बिना टीकाकरण वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के हलफनामे के बावजूद टीके अनिवार्य नहीं हैं."

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सीआईएससीई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से होने वाली है.
नई दिल्ली:

ICSE, ISC Exams 2022: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से होने वाली हैं. सीआईएससीई ने सोमवार, 25 अप्रैल से होने वाली आईसीएसई (कक्षा 10वीं) और आईएससी (कक्षा 12वीं) की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है. अनिवार्य कोविड-19 वैक्सीन दिशानिर्देशों ने उन छात्रों के बीच चिंता बढ़ा दी है जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगाया है, क्योंकि वे अब आईसीएसई, आईएससी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकेंगे. 

ये भी पढ़ें ः रद्द हो सीबीएसई, सीआईएससीई की 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों की मांग

ICSE Semester 2 Exams: सीआईएससीई 10वीं सेमेस्टर 2 की परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होंगी, सैंपल पेपर और रेगुलेशन के लिए वेबसाइट देखें  

CISCE Board ISC Term 2 Exam 2022: आईसीएसी टर्म 2 एग्जाम का शेड्यूल बदला, नए टाइमटेबल की जानकारी यहां से लें

महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ट्वीट के माध्यम से छात्रों की चिंताओं को उठाया है और सीआईएससीई और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस संबंध में तत्काल स्पष्टीकरण जारी करने का आग्रह किया है. मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, "जबकि टीके कोविड के खिलाफ एक जीवन रक्षक हैं, बिना टीकाकरण वाले छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं देना भेदभावपूर्ण होगा."

Advertisement

गायकवाड़ ने अपने ट्वीट में कहा कि छात्र चिंतित हैं और सीआईएससीई द्वारा जारी उस एडवाइजरी को लेकर उनके पास पहुंचें हैं, जिसमें 25 अप्रैल से शुरू होने वाली आईएससीई और आईएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अनिवार्य किया गया है. मंत्री ने ट्वीट किया, "कुछ स्कूल इसका हवाला दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बिना टीकाकरण वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के हलफनामे के बावजूद टीके अनिवार्य नहीं हैं."

एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए

सीआईएससीई (CISCE) ने आईसीएसई (ICSE) और आईएससी (ISC) परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org पर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसई सेमेस्टर 2 की परीक्षा 23 मई तक जारी रहेगी, जबकि आईएससी सेमेस्टर की परीक्षा 13 जून को समाप्त होगी.

Advertisement

एक घंटे 30 मिनट की परीक्षा

आईसीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा और आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा एक घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. हालांकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से और कक्षा 12वीं की दोपहर 2 बजे से होंगी. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!