ICSE, ISC Results 2022: आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट की संभावित तिथि जानें, ऑफिशियल वेबसाइट से चेक करें CISCE Semester 2 रिजल्ट 

ICSE, ISC Results 2022: सीआईएससीई जल्द ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं सेमेस्ट 1 रिजल्ट को जारी करेगा. संभावना है कि सीआईएससीई बोर्ड 15 जुलाई तक आईसीएसई और आईएससी परिणामों को घोषित कर दे.  

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ICSE, ISC Results 2022: आईसीएसई और आईएससी परिणाम 15 जुलाई तक
नई दिल्ली:

ICSE, ISC Semester 2 Results 2022: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian School Certificate Examinations) द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन (ICSE), यानी कक्षा 10वीं, और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC), यानी कक्षा 12वीं  सेमेस्टर 2 के परिणाम 2022 की जल्द ही घोषणा करने की उम्मीद है. खबरों की मानें तो आईसीएसई और आईएससी के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे. ये भी पढ़ेंः CBSE 10th 12th Results 2022: 10 वीं और 12वीं सीबीएसई रिजल्ट डेट जल्द जारी किया जाएगा

CUET UG 2022 Exam: सीयूईटी यूजी 2022 एडमिट कार्ड, एग्जाम डेट और मॉक टेस्ट, FAQs यहाँ देखें

NEET UG 2022: नीट यूजी की अंतिम समय में तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टिप्स, एक्सपर्ट से जानें

एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org, results.cisce.org पर अपने सीआईएससीई 10वीं और 12वीं सेमेस्टर 2 परिणाम 2022 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएसई 10वीं के परिणाम और आईएससी 12वीं के परिणाम 2022 को देखने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.

ICSE, ISC Semester 2 Results: इन वेबसाइट से चेक करें

cisce.org

results.cisce.org

ICSE, ISC Semester 2 Results 2022: कैसे जांचें

1.आधिकारिक वेबसाइटों-- results.cisce.org और cisce.org पर जाएं.

2.रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी कक्षा चुनें.

3.लॉगिन विंडो पर, अपनी विशिष्ट आईडी, इंडेक्स नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

4.आईसीएसई, आईएससी सेमेस्टर 1 के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

5.परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

दो टर्म में हुई परीक्षा

सीआईएससीई बोर्ड ने इस साल दो टर्म में आईएससी और आईसीएसई परीक्षा आयोजित की थी. आईसीएसई और आईएससी का फाइनल रिजल्ट दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट कंपाइल करने के बाद घोषित किया जाएगा. सीआईएससीई सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षा 2022 आईसीएसई 10वीं 20 मई को संपन्न हुई थी, जबकि आईएससी 12वीं के लिए अंतिम परीक्षा 13 जून को आयोजित की गई थी.

Featured Video Of The Day
AAP ने सिख समुदाय की तुलना घुसपैठियों से की, तो भड़के Anurag Thakur, क्या कहा सुनिए... | Delhi Polls