ICSE 10th Result 2022 Out: कक्षा 10वीं में हरगुन कौर माथुर ने किया टॉप, लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर 

ICSE 10th Result 2022 Latest Update: इस साल सीआईएससीई की ICSE 10th Result 2022 में हगुन कौर माथुर ने टॉप किया है. बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा है. इस बार परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICSE 10th Result 2022 Out: कक्षा 10वीं में हगुन कौर माथुर ने किया टॉप
नई दिल्ली:

ICSE 10th Result 2022 Latest Update: सीआईएससीई कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज, शाम 5 बजे जारी कर दिया गया है. रिजल्ट को काउंसिल की वेबसाइट  cisce.org पर जारी किया गया है. इस साल सीआईएससीई की ICSE 10th Result 2022 में हगुन कौर माथुर ने टॉप किया है. बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से कहीं बेहतर रहा है. इस बार परीक्षा में कुल 2,31,063 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 1,25,678 लड़के और 1,05,385 लड़कियां थीं. बोर्ड ने इस साल 99.97 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है. CISCE बोर्ड से कक्षा 10वीं यानी ICSE 10th की परीक्षा देने वाले छात्र अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को होमपेज पर जाकर ICSE रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूनिक आईडी , इंडेक्स और कैप्चा दर्ज करना होगा. इसके साथ ही स्टूडेंट का रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा. 

ICSE 10वीं के परिणाम 2022 में, सभी शीर्ष तीन नंबर पर छात्र फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से हैं.  यशवी जैन ने 488 अंक (97.60 प्रतिशत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है, इसके बाद आर्यन गर्ग ने 487 अंकों (97.40 प्रतिशत) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि महिमा गुप्ता और जयसवीन कौर 485 अंक (97 फीसदी) के साथ तीसरे स्थान पर रहीं हैं.

ICSE 10th Result 2022: विदेशी छात्रों का पास प्रतिशत
 इस साल कक्षा 10वीं में कुल 601 छात्र विदेशी स्कूलों में उपस्थित हुए, जिनमें से 598 पास और 3 छात्र फेल हुए हैं. इस बार पास प्रतिशत 99.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी