ICMAI का बड़ा फैसला, परीक्षा में चीटिंग करते पकड़े गए छात्रों को अगले 5 टर्म के लिए एग्जाम देने की इजाज़त नहीं

द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि उन सभी छात्रों को, जिन्हें ऑनलाइन परीक्षा के दौरान चीटिंग करते और अनुचित तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है, उन्हें पांच टर्म के लिए परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ICMAI का बड़ा फैसला, परीक्षा में चीटिंग करते पकड़े गए छात्रों को अगले 5 टर्म के लिए एग्जाम देने की इजाज़त नहीं
नई दिल्ली:

द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा कि उन सभी छात्रों को, जिन्हें ऑनलाइन परीक्षा के दौरान चीटिंग करते और अनुचित तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है, उन्हें पांच टर्म के लिए परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है. यह परीक्षा 3 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी.

नोटिस में कहा गया है, "संस्थान को इस बारे में जानकारी मिली है कि हमारे कुछ छात्र 03/01/2021 को हुई ऑनलाइन परीक्षा में अनुचित साधनों को अपनाते हुए पाए गए हैं. इसलिए, इन छात्रों को शुरू में 5 (पांच) टर्म के लिए संस्थान की परीक्षाओं में उपस्थित होने से रोका जाता है."

इससे पहले संस्थान ने घोषणा की थी कि वह उन उम्मीदवारों / छात्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा, जो सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित करने में शामिल हैं.

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन 3 जनवरी 2021 को हुई इंटरमीडिएट और दिसंबर 2020 टर्म की अंतिम परीक्षाओं के सुरक्षित संचालन के लिए कई कदम उठाए थे.

Featured Video Of The Day
Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी | UPPSC Protest
Topics mentioned in this article