ICAI CA Exam 2022: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 स्थगित की, नई तारीख के बारे में जानें  

ICAI CA Exam 2022: सीबीएसई टर्म 2 और सीआईएससीई सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को री-शेड्यूल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को री-शेड्यूल किया गया
नई दिल्ली:

ICAI CA Exam 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाउंडेशन परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है. सीबीएसई टर्म 2 और सीआईएससीई सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकराव के कारण सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को री-शेड्यूल किया गया है. आईसीएआई सीए फाउंडेशन 2022 की परीक्षा अब मई में नहीं बल्कि 24, 26, 28 और 30 जून को आयोजित की जाएगी. परीक्षा की बदली तिथियों की जानकारी के लिए उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं. सीए फाउंडेशन की परीक्षा पहले 23, 25, 27 और 29 मई को होने वाली थी.

आईसीएआई ने सीए परीक्षा की बदली तिथियों की घोषणा सोशल साइट पर की. आईसीएआई ने कहा, "आईसीएआई फाउंडेशन परीक्षा-मई 2022 का पुनर्निर्धारण उन छात्रों की कठिनाइयों को कम करने के लिए है, जो उपरोक्त परीक्षाओं के साथ-साथ सीबीएसई एसएससीई टर्म 2 या सीआईएससीई, सेमेस्टर 2, 2022 में भी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा की नई तिथियां-24, 26, 28 और 30 जून 2022 है."

आईसीएआई ने कहा, "इस बात पर जोर दिया जा सकता है कि परीक्षा कार्यक्रम के किसी भी दिन केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने की स्थिति में परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा."

ये भी पढ़ेंः ICAI CA Exam May 2022: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की आवेदन प्रक्रिया शुरू, समय रहते भरें फॉर्म

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India