ICAI CA November 2022: नंवबर 2022 सत्र की सीए इंटरमीडिएट (CA Intermediate) और सीए फाइनल (CA Final) परीक्षा के लिए अब तक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, उनके पास आवेदन का एक और मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) नवंबर 2022 सत्र के लिए सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को कल यानी 10 सितंबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. बता दें कि आईसीएआई के सीए नंबर सत्र के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 सिंतबर 2022 थी, जिसे आईसीएआई ने 10 सितंबर 2022 के लिए बढ़ाया था.
MHT CET Result 2022: MHT CET आंसर-की को लेकर जारी हुई महत्वपूर्ण नोटिस, रिजल्ट इस तारीख को
लीट फीस देना होगा
चार्टर्ड अकाउंटेंड (Chartered Accountant) की इंटर और चार्टर्ड अकाउंडेंट की फाइनल परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को लेट फीस का भुगतान भी करना होगा. लेट फीस के रूप में उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
यूजी चेयरमैन ने ट्वीट कर बताया CUET UG 2022 रिजल्ट की डेट, पढ़ें पूरी खबर
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो
इंस्टीट्यूट ने 8 सितंबर, 2022 को सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट परीक्षाओं के सीए परीक्षा फॉर्म (CA exam form) में सुधार के लिए एप्लीकेशन विंडो को भी खोला है. परीक्षा फॉर्म सुधार विंडो 13 सितंबर, 2022 को बंद हो जाएगी.
ICAI CA November 2022: भरने का तरीका देखें-
1.सबसे पहले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं .
2.फिर होमपेज पर पोर्टल सेक्शन और फिर सेल्फ सर्विस पोर्टल पर क्लिक करें.
3.अब रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करें (सीए फाइनल या सीए इंटरमीडिएट).
4.इसके बाद विवरण दर्ज करें और फिर फॉर्म जमा करें.
5.आवेदन फॉर्म भरने के बाद 600 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करें.
6.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए परीक्षा फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और अपने पास रखें.