ICAI CA May 2023: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन कल, जल्द करें Apply

ICAI CA May 2023: आईसीएआई सीए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल बंद हो जाएगी. ऐसे में उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां लॉगिन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICAI CA May 2023: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी दिन कल
नई दिल्ली:

ICAI CA May 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI), चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) मई-जून 2023 पंजीकरण प्रक्रिया को कल यानी 24 फरवरी को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा 2023 के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और निर्देशानुसार फॉर्म भरें. आईसीएआई सीए मई-जून 2023 के लिए आवेदन फॉर्म शुक्रवार, 24 फरवरी को रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. हालांकि लेट फीस के साथ उम्मीदवार 3 मार्च 2023 तक अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं. 

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच जारी की नई गाइडलाइन, जानिए बोर्ड ने कहा क्या?

3 मार्च तक करें अप्लाई

आईसीएआई सीए मई-जून 2023 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल है. उम्मीदवार अंतिम तिथि के बाद 300 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान कर फॉर्म 3 मार्च तक जमा कर सकते हैं. आईसीएआई द्वारा एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 4 मार्च को सुबह 10 बजे खोला जाएगा. उम्मीदवार करेक्शन विंडो के जरिए आईसीएआई फॉर्म में 10 मार्च रात 11.59 बजे तक सुधार कर सकते हैं. 

Indian Post: ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए इस महीने जारी होगा रिजल्ट, भरे जाएंगे 40,889 पद

आईसीएआई सीए मई/जून एग्जाम फॉर्म

आईसीएआई सीए उम्मीदवारों के फोटो और हस्ताक्षर वाले एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से 14 दिन पहले जारी किए जाते हैं. हालांकि उम्मीदवार सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSP) पर अपनी फॉर्म की स्थिति जांच सकते हैं.

CTET 2023 Result: सीटीईटी रिजल्ट जल्द, जानिए इसमें उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक  

Advertisement

ICAI CA May-June 2023: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- icai.org पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर 'examinations' और 'Examinations-May/June2023' लिंक पर क्लिक करें. 

3.अब आवेदन पत्र भरने के लिए अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ eservices.icai.org पर लॉग इन करें.

4.इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.अंत में, अपना भरा हुआ सीए परीक्षा फॉर्म डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सहेज कर रखें.


 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla