ICAI CA inter results 2021: मुंबई की प्रीति नंदन और दिल्ली के अर्जुन मेहरा बने ऑल इंडिया टॉपर

मुंबई की प्रीति नंदन कामत (Priti Nandan Kamat) ने इंटरमीडिएट (IPC) (पुरानी) परीक्षा में 53,950 छात्रों में से देश में पहला स्थान हासिल किया है और दिल्ली के अर्जुन मेहरा ( Arjun Mehra) ने 1,07,215 में से इंटरमीडिएट (नई) परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

ICAI CA inter results 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने इंटरमीडिएट के नए और पुराने कोर्स का चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.  मुंबई की प्रीति नंदन कामत (Priti Nandan Kamat) ने इंटरमीडिएट (IPC) (पुरानी) परीक्षा में 53,950 छात्रों में से देश में पहला स्थान हासिल किया है और दिल्ली के अर्जुन मेहरा ( Arjun Mehra) ने 1,07,215 में से इंटरमीडिएट (नई) परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है.

सीए इंटर की नई परीक्षा में माहिन नईम और सुदीप्ता बेन्या ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. ये परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित की गई थीं. ICAI CA परीक्षा परिणाम 19 सितंबर को caresults.icai.org/icai_results/index.php पर घोषित किए गए थे.

- डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

CA इंटरमीडिएट (नई) परीक्षा में, समूह 1 में पास प्रतिशत 29.11%  और समूह 2 में 22.2% है.  दोनों ग्रुप में 10.49% छात्र पास हुए हैं.

सीए इंटरमीडिएट आईपीसी परीक्षा में, समूह 1 में पास प्रतिशत 4.34% और समूह 2 में 30.13 प्रतिशत है.  दोनों ग्रुप में पास प्रतिशत 0.66% है.

बता दें, परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपना 6 अंकों का रोल नंबर, पिन नंबर या अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा. ICAI CA 2021 इंटरमीडिएट परीक्षा 16 से 18 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी.

ICAI CA Intermediate Result 2021: कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  icai.nic.in, icai.nic.in और icaiexam.icai.org पर जाएं.

स्टेप 2- अब  'Intermediate (New or Old) Examination' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- पिन नंबर के साथ अपना छह अंकों का रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.

स्टेप 4- ICAI CA इंटरमीडिएट का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.

स्टेप 5-  रिजल्ट डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: CM Fadnavis से मिलकर आखिर क्यों खुश हैं Ajit Pawar से खफा Chhagan Bhujbal?