ICAI CA इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट 2025 घोषित, दीपांशी ने सीए इंटर में किया टॉप, सीए फाउंडेशन में 21.52% पास, टॉपर Direct Link 

ICAI CA Result 2025: आईसीएआई सीए इंटर, फाउंडेशन जनवरी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल ने टॉप किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICAI CA इंटर, फाउंडेशन रिजल्ट 2025 घोषित, दीपांशी ने सीए इंटर में किया टॉप
नई दिल्ली:

ICAI CA Inter, Foundation January Result 2025 Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 4 मार्च को सुबह 11 बजे के बाद सीए इंटर और फाउंडेशन जनवरी 2025 रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने जनवरी सत्र की आईसीएआई सीए इंटर या फाउंडेशन की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in या icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. सीए रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. ICAI CA Inter, Foundation Result 2025: डायरेक्ट लिंक

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कब घोषित होगा, सीबीएसई रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपेडट

सीए इंटर रिजल्ट 2025 टॉपर

आईसीएआई सीए इंटर जनवरी 2025 परीक्षा में हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल (Deepanshi Agarwal) ने टॉप किया है. दीपांशी को 600 में कुल 521 मार्क्स मिले हैं. थोटा सोमनाध शेषाद्री नायडू (Thota Somanadh Seshadri Naidu) ने सीए इंटर 2025 परीक्षा में एआईआर 2 हासिल किया और सार्थक अग्रवाल ने सीए इंटर 2025 परीक्षा में एआईआर 3 हासिल किया है.

Advertisement

सीए जनवरी 2025 पास प्रतिशत

सीए इंटर जनवरी 2025 ग्रुप 1 का पास प्रतिशत 14.17 प्रतिशत वहीं ग्रुप 2 का पास प्रतिशत 22.16 और दोनों ग्रुप के लिए पास प्रतिशत 14.05 प्रतिशत है. सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2025 भी घोषित कर दिया गया है. इसमें जिन उम्मीदवारों ने 70% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, उन्हें 'पास विद डिस्टेंक्शन' का दर्जा मिला है. सीए फाउंडेशन का कुल पास प्रतिशत 21.52% रहा है, वहीं ओवरऑल पास प्रतिशत 21.52 प्रतिशत है. मेल कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत 21.74 प्रतिशत वहीं फीमेल कैंडिडेट्स का पास प्रतिशत 21.27 रहा है. जनवरी सत्र की आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा में 110887 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

Advertisement

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट, सबजेक्ट और कैटेगरी वाइज Cutoff Marks के लिए डायरेक्ट लिंक

सीए रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check ICAI CA January Result 2025?

  • सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध ICAI CA January 2025 Results के लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.

  • विवरण सबमिट करते ही आपका CA जनवरी 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

Featured Video Of The Day
Sudhanshu Trivedi ने Aurangzeb का कच्चा चिट्ठा खोल दिया | NDTV India
Topics mentioned in this article