ICAI CA Admit Card: सीए की इंटर और फाइलन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, मई में होगी परीक्षा 

ICAI CA Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए सीए (CA 2022) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका यहां से जानें

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ICAI CA Admit Card: सीए की इंटर और फाइलन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

ICAI CA Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए सीए (CA 2022) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आईसीएआई (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से सीए इंटर और सीए फाइनल के लिए एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईसीएआई सीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आईसीएआई सीए इंटर या आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करना होगा.

ये भी पढ़ें ः ICAI CA Exam 2022: सीए फाउंडेशन, फाइनल, इंटरमीडिएट के लिए आवेदन का आज है आखिर दिन, मई-जून में होगी परीक्षा

ICAI CA Exam 2022: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 स्थगित की, नई तारीख के बारे में जानें  

ICAI CA Exam May 2022: फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की आवेदन प्रक्रिया शुरू, समय रहते भरें फॉर्म

आईसीएआई के एक बयान में कहा, "इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में प्रवेश करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र उनकी फोटो और सिग्नेचरों के साथ icaiexam.icai.org पर पोस्ट किए जाते हैं." बयान में आगे कहा गया, “किसी भी उम्मीदवार को कोई भौतिक प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और प्रिंट करने की आवश्यकता है.”

 CA 2022 Admit Card: एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट - icai.org या icaiexam.icai.org पर जाएं. 

2. फिर निर्देशानुसार लॉगइन करें. 

3. अगली विंडो पर, सीए 2022 एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें.

सीए एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने पर, आईसीएआई ने उम्मीदवारों से उनके नाम, पंजीकरण संख्या, फोटो, हस्ताक्षर, केंद्र, माध्यम, समूह आदि को सत्यापित करने के लिए कहा है. किसी भी विसंगति के मामले में, आईसीएआई ने उम्मीदवारों को फोन नंबर और ईमेल-आईडी दिया है. 

फोनः 0120-3054851, 3054852, 3054853, 3054835, 4953751, 4953752, 4953753, 4953754

आईसीएआई सीए इंटरमीडिएट (आईपीसी) ई/एटीई/यूनिटों के खिलाफ शिकायतों के लिए, उम्मीदवार इंटरमीडिएट_examhelpline@icai.in और अंतिम परीक्षा के लिए final_examhelpline@icai पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट