IAS Preparation Tips: UPSC मेन्स परीक्षा क्रैक करने के लिए ऐसे करे तैयार, इस स्ट्रेटजी को करें फॉलो

UPSC Preparation Strategy: सिविल सेवा मेन्स परीक्षा की तैयार के लिए अब कम ही वक्त बचा है और ऐसे में ये परीक्षा देने वाले कई उम्मीदवारों के मन में बस यही सवाल आ रहा है कि आखिरी समय में UPSC की तैयारी कैसे करें? 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आखिरी समय में इस तरह से करें UPSC की तैयारी
नई दिल्ली:

UPSC Preparation Strategy:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2021 का आयोजन जनवरी महीने में किया जा रहा है और इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. सिविल सेवा मेन्स परीक्षा की तैयार के लिए अब कम ही वक्त बचा है और ऐसे में ये परीक्षा देने वाले कई उम्मीदवारों के मन में बस यही सवाल आ रहा है कि आखिरी समय में UPSC की तैयारी कैसे करें? UPSC मेन्स परीक्षा की तैयारी करने से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप सिविल सेवा मेन्स परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास कर सकेंगे. तो आइए बिना देरी किए जानते हैं कि UPSC की तैयारी कैसे करें? 

UPSC की तैयारी कैसे करें? 

पिछले साल के पेपर का करें अभ्यास

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा मेन्स परीक्षा (Union Public Service Commission Civil Services Mains Exam) में बैठने वाले उम्मीदवार पिछले साल के पेपरों को जरूर हल करें. आखिरी समय में रोज कम से कम दो पेपरों को हल करें. ऐसे करने से UPSC परीक्षा का पैटर्न पता चल जाएगा और पेपर देते हुए आसानी होगी. इतना ही नहीं किस तरह के सवाल पेपर में पूछे जा सकते हैं, इसका अंदाजा भी आपको लग जाएगा. UPSC मेन्स के पिछले साल के पेपर आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे.

एनसीईआईआरटी की बुक्स को पढ़े

UPSC परीक्षा की तैयारी में लगे लोग NCERT की किताबों को जरूर पढ़ें. जिस विषय की आप परीक्षा देने वाले हैं, उसकी NCERT किताब को पढ़ें. साथ में नोट्स भी जरूर बनाएं. इन नोट्स को रोज पढ़ें और हर विषय को गहराई से पढ़ें.

Advertisement

रिवीजन पर दें जोर

UPSC मेन्स परीक्षा की तैयारी के दौरान रिवीजन भी एक अहम हिस्सा होता है. जो भी आपने पढ़ा है, उसे रोज रिवाइज करें. रिवाइज करने से चीजें याद रहती हैं. इसलिए रोज आप कम से कम दो घंटों का समय रिवीजन को दें.

Advertisement

लिखने का अभ्यास करें

मेन्स का पेपर लिखित होता है. इसलिए ये बेहद ही जरूरी है कि आप लिखने का अभ्यास करें. आप जो भी पढ़ते हैं उसे अपने शब्दों में लिखें. हो सके तो रोज कम से कम एक घंटा प्रश्नों के उत्तर लिखें. ऐसे करने से पेपर लिखने का अभ्यास अच्छे से हो जाएगा.

Advertisement

ये भी पढें-  UPSC Exam Admit Card 2021: सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

Advertisement

मॉक टेस्ट दें

मॉक टेस्ट देना काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसा करने से परीक्षा देने का अनुभव हो जाता है और लिखने की स्पीड भी बढ़ती है. हफ्ते में कम से कम तीन बार तो मॉक टेस्ट जरूर दें और हो सके तो अपने किसी टीचर से इन्हें चेक भी करवा लें. ऐसे करने से आप पेपर के दौरान क्या गलती कर रहे हैं, ये पता चल जाएगा.

पूरी नींद लें

अपने दिमाग को ताजा रखने के लिए नींद के साथ समझौता न करें और रोज कम से कम 8 घंटे की नींद लें. कम नींद लेने से आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है और पढ़ाई करते समय परेशानी भी हो सकती है. इसलिए ये बेहद ही जरूरी है कि आपकी नींद रोज पूरी हो.

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS