HTET 2023: हरियाणा टीईटी के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, आवेदन शुल्क और फॉर्म का Direct link यहां

HTET 2023: हरियाणा डोमिसाइल के एससी और पीएच उम्मीदवारों को लेवल 1 के लिए 500 रुपये , लेवल 2 के लिए 900 रुपये और लेवल 3 के लिए 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

Advertisement
Read Time: 24 mins
HTET 2023: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

Haryana TET 2023 Registration: हरियाणा टीईटी कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल स्कूल शिक्षा बोर्ड, हरियाणा द्वारा आज, 10 नवंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक हरियाणा टीईटी 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है और वे इच्छुक हैं तो तुरंत  आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हरियाणा बोर्ड उम्मीदवारों को एचटीईटी आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका भी दे रहा है. इसके लिए बोर्ड द्वारा एचटीईटी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल यानी 11 नवंबर से खोला जाएगा. उम्मीदवार 11 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे.  

Advertisement

Haryana TET 2023 Registration Direct Link

कब होगी हरियाणा टीईटी परीक्षा

एचटीईटी 2023 परीक्षा यानी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा 2 और 3 दिसंबर को किया जाएगा. यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एचटीईटी 2023 लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. वहीं एचटीईटी 2023 लेवल 2 की परीक्षा 3 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और एचटीईटी 2023 लेवल 1 की परीक्षा 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

NTA ने जारी किया जेईई मेन 2024 एस्पिरेंट्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, 12वीं में हैं 75 प्रतिशत से कम तो नहीं दे सकेंगे परीक्षा

Advertisement

एचटीईटी 2023 आवेदन शुल्क

एचटीईटी परीक्षा के तीन लेवल होते हैं. ऐसे में इसका शुल्क भी तीन लेवलों के लिए अलग-अलग हैं. हरियाणा डोमिसाइल के एससी और पीएच उम्मीदवारों को लेवल 1 के लिए 500 रुपये , लेवल 2 के लिए 900 रुपये और लेवल 3 के लिए 1200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं हरियाणा डोमिसाइल के अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को लेवल 1 के लिए 1000 रुपये, लेवल 2 के लिए 1800 रुपये और लेवल 3 के लिए 2400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा राज्य से बाहर के उम्मीदवारों को एचटीईटी आवेदन फॉर्म भरने के लिए लेवल 1 के लिए 1000 रुपये, लेवल 2 के लिए 1800 रुपये और लेवल 3 के लिए 2400 रुपये का भुगतान करना होगा. एचटीईटी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा का तारीख जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का प्रैक्टिकल

Advertisement

हरियाणा टीईटी 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for HTET 2023

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, ‘HTET Online Registration' लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक से ‘Apply Online for HTET' पर क्लिक करें. 

  • अब स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन को पूरा करने पर लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेगा. 

  • लॉगिन क्रेडेंशियल से लॉगिन कर फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करने के साथ शुल्क जमा करें. 

  • अंत में फॉर्म जमा कर एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी, जानें फुल अपडेट

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: 88 साल बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश, क्यों हुआ दिल्ली का ये हाल?
Topics mentioned in this article