HTET 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा का रिजल्ट haryanatet.in से करें चेक 

HTET 2022: हरियाणा टीईटी यानी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 3और 4 दिसंबर 2022 को किया गया था. टीईटी परीक्षा के खत्म होने के साथ ही लाखों उम्मीदवारों को हरियाणा टीईटी 2022 रिजल्ट का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
HTET 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा का रिजल्ट haryanatet.in से करें चेक 
नई दिल्ली:

HTET 2022: हरियाणा टीईटी यानी हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 3और 4 दिसंबर 2022 को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी. टीईटी परीक्षा के खत्म होने के साथ ही लाखों उम्मीदवारों को हरियाणा टीईटी 2022 रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ( Board of School Education Haryana, BSEH)  जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट - haryanatet.in पर लेवल 1, 2 और 3 के लिए HTET 2022 रिजल्ट की घोषणा करेगा. एचटीईटी 2022 रिजल्ट 21 दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है. हालांकि बीएसईएच द्वारा अभी तक हरियामा टीईटी 2022 रिजल्ट जारी करने की तारीख जारी नहीं की गई है. जिन उम्मीदवारों ने 3 और 4 दिसंबर 2022 को एचटीईटी 2022 परीक्षा दी है, उन्हें एचटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट चेक करते रहें कारण कि एचटीईटी रिजल्ट के जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि की मदद से अपना HTET 2022 का रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

CBSE बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से, 10वीं, 12वीं की फेक Datesheet Viral

इससे पहले बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने तीनों स्तरों के लिए एचटीईटी 2022 प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. एचटीईटी प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त था. उम्मीदवार हरियाणा टीईटी आंसर-की पर 5 से 7 दिसंबर 2022 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते थे.  फाइनल आंसर-की एचटीईटी रिजल्ट 2022 के साथ ही जारी की जाएगी.  

Advertisement

IGNOU Recruitment 2022: इग्नू में पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, सैलरी मिलेगी 39100

Advertisement

HTET Result 2022: ऐसे करें चेक

1.HTET की आधिकारिक वेबसाइट - haryanatet.in पर जाएं.

2.इंपोर्टेंट इंस्ट्रक्शन सेक्शन में HTET 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.आवेदक लॉगिन पृष्ठ पर, HTET पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें.

4.साइन इन बटन पर क्लिक करें.

5.HTET रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.एचटीईटी रिजल्ट 2022 डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें. 

UPPSC Recruitment 2022: यूपी में सिविल जज के 303 पदों पर आवेदन का मौका, 10 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article