HPCET Entrance Exam 2022: एचपी तकनीकी विश्वविद्यालय की यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तारीख जारी

HPCET Entrance Exam 2022: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - histu.ac.in पर जाएं. होम पेज पर आपको Events लिखा हुआ दिखेगा. जिसके नीचे ही प्रवेश परीक्षा तारीखों का लिंक दिया गया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जुलाई में होगी यूजी पीजी पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा
नई दिल्ली:

HPCET Entrance Exam 2022: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) की ओर से प्रस्तावित यूजी / पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) की ओर से बीटेक, बीबीए, एमबीए, एमटेक और एमसीए जैसे पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा तिथि जारी की गई है. इन कोर्सों में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्र HPTU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तारीख को देख सकते हैं. जारी की गई अधिसूचना के अनुसार जुलाई में परीक्षा का आयोजन होगा. 

इस तरह चेक करें तारीख

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - histu.ac.in पर जाएं. होम पेज पर आपको Events लिखा हुआ दिखेगा. जिसके नीचे ही प्रवेश परीक्षा तारीखों का लिंक दिया गया होगा. छात्र इस लिंक पर क्लिक कर दें. 

ये भी पढ़ें- CSIR NET Admit Card: सीएसआईआर नेट परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

देखें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा (HPCET 2022 exam dates for UG, PG courses)

बीटेक/बीफार्मेसी/बीफार्मेसी (अयूर)/ एमएससी (भौतिकी) - 10 जुलाई, 2022 (सुबह का सत्र)

BHMCT और B.Sc (HM & CT) 10 जुलाई, 2022 (शाम का सत्र)

एमटेक/ एमफार्मेसी/ एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) 10 जुलाई 2022 (शाम सत्र)

एमबीए और एमबीए (टी एंड एचएम) और बीबीए 9 जुलाई, 2022 (सुबह का सत्र)

एमसीए और बीसीए 9 जुलाई, 2022 (सुबह का सत्र)

बता दें कि एचपी तकनीकी विश्वविद्यालय विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एचपीसीईटी 2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है. जो उम्मीदवार इन परीक्षा को पास करते हैं. केवल उन्हीं ही दाखिला मिलता है. प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी और जो छात्र एचपीसीईटी 2022 आवेदन पत्र (HPCET 2022 registration) भरेंगे और जमा करवाएँगे.  उन्हें ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?