कैसे चुने अपने बच्चे के लिए सही स्कूल, कछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी

कई बार स्कूल में एडमिशन लेते समय बातों में आकर पैरेंटस अपने बच्चों का एडमिशन दिला देते हैं. लेकिन बच्चों के भविष्य का सवाल है इसलिए हर तरह से जांच परख कर फैसला लें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

How to Select Best School: हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा एक बेहतर स्कूल में पढ़े. इसके लिए वह हर वो कोशिश करते हैं. लेकिन जो पैरेंट्स पहली बार अपने बच्चों के लिए स्कूल में एडमिशन लेने जा रहे हैं. उनके लिए स्कूल में एडमिशन लेते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. कई बार स्कूल में एडमिशन लेते समय बातों में आकर पैरेंटस मान जाते हैं और दाखिला करा देते हैं. लेकिन बच्चों के भविष्य का सवाल है इसलिए हर तरह से जांच परख कर फैसला लें. ये  फैसला लेने के लिए हम आपकी मदद करेंगे जिससे आपको मदद मिलेगी. स्कूल एडमिशन  लेने  के लिए नीचे दिए गए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.  

स्कूल चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान

ये जरूरी नहीं टॉप स्कूल है तभी अच्छा है, स्कूल के टीचर और बच्चों का पढ़ाने के लिए सुविधाओं को देखना जरूरी है. ताकि बच्चों को पढ़ने में कोई दिक्कत न आए.  

बोर्ड और सिलेबस पर भी ध्यान दें

स्कूल बोर्ड का खास ख्याल रखें, जैसे CBSE, ICSE, राज्य बोर्ड, IB आदि जैसे आपको जो सही लगता है उसमें एडमिशन दिला सकते हैं. हर बोर्ड का अपना सिलेबस होता है, तो आप सिलेबस भी चेक कर सकते हैं. बच्चों की रुचि और फ्यूचर की प्लानिंग के हिसाब से भी बोर्ड को चुनें. जैसे सीबीएसई व्यापक और कॉम्पिटीशन-फ्रेंडली है और ICSE अंग्रेजी की भाषा और लैंग्वेज पर फोकस करता है.

Advertisement

स्कूल के रिजल्ट और रेपोटेशन पर भी ध्यान दें

एडमिशन से पहले देखें कि वहां का रिजल्ट कैसे रहा है. स्कूलों के नतीजे और टॉपर्स पढ़ाई  का लेवल जैसी चीजे चेक कर लें. 

Advertisement

टीचरों के बारे में जरूर जानें

एक अच्छे स्कूल के लिए सबसे जरूरी है सही टीचर जिससे, वहां के बच्चे सीखते और आगे बढ़ते हैं. उनका व्यवहार उनके पढ़ाने का तरीका. टीचरों के बारे में जाने उनका क्वालिफिकेशन और बैकग्राउंड जरूरी जानें.

Advertisement

एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (Extracurricular Activities)

पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटिज का भी होना बहुत जरूरी है.क्लासेस की स्थिति, लाइब्रेरी, लैब (विज्ञान, कंप्यूटर), प्लेग्राउंड, स्वच्छता और सुरक्षा. ये सुविधाएं बच्चे के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए जरूरी हैं. स्कूल विजिट के दौरान CCTV, फायर सेफ्टी और मेडिकल रूम जैसी चीजें भी चेक करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Success Story: शादी के बाद घर संभालते हुए पास की UPSC की परीक्षा, पति ने दिया पूरा साथ, ऐसे बनीं IPS ऑफिसर
 

Featured Video Of The Day
1 April 2025 से Income Tax Slab सहित होने जा रहे ये बड़े Changes! आपकी जेब पर क्या असर? | Budget 2025