HPBOSE Class 10th, 12th: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए आवेदन फॉर्म आज से यानी 22 अगस्त 2022 से भरे जाएंगे. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं (HPBOSE Class 10th, 12th) कक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से भरे जा सकेंगे. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE Board) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 की कक्षा 10वीं व जमा दो की टर्म 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 22 परीक्षा शुल्क के साथ 22 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक जमा करवा सकते हैं. यह फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम में संबंधित विद्यालय के जरिए जमा करवाए जा सकते हैं. बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. हिमाचल प्रदेश बोर्ड (Himachal Pradesh Board) ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के तहत सितंबर 2022 में आयोजित करवाई जाने वाली आठवीं, दसवीं व जमा दो कक्षा की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और प्रवेश की तिथि 22 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क बढ़ा दिया है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या पर बोर्ड कार्यालय की आईटी शाखा के दूरभाष नंबर और ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की टर्म 1 परीक्षा के लिए 500 रुपये एडमिशन फीस बिना विलंब शुल्क के 22 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक प्रवेश पत्र जमा होंगे. वहीं 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म 1 से 4 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे. वहीं जमा दो टर्म-1 परीक्षा के लिए 22 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक बिना विलंब शुल्क 600 रुपये के साथ जबिक विलंब शुल्क के साथ 1 सितंबर से 4 सितंबर 2022 तक प्रवेश पत्र जमा करवा जा सकते हैं. तय तिथि के बाद आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
CUET UG 2022: 1.91 लाख परीक्षार्थियों के लिए CUET UG के छठे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी