Haryana Board Class 10th, 12th Compartment Exam 2024: हरियाणा बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE) ने एचबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों ही कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी की है. हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 4 जुलाई से और एचबीएसई कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 3 जुलाई से शुरू होंगी. हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए इस साल 28,282 छात्रों नें पंजीकरण किया है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे.
एचबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 की डेटशीट की बात करें तो एचबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 4 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.वहीं एचबीएसई 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा 3 जुलाई से सिंगल शिफ्ट में प्रदेश के 75 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे शुरू होंगी और कुछ परीक्षाएं शाम 5 बजे तथा कुछ 4.30 बजे समाप्त होंगी. कुल 28,282 छात्रों में से 7,573 छात्र कक्षा 10वीं और 20,707 छात्र कक्षा 12 की कम्पार्टमेंट परीक्षा देंगे.
IISER IAT 2024 Result: आईआईएसईआर एप्टीट्यूट टेस्ट के नतीजे कल, काउंसलिंग शेड्यूल के साथ अपडेट यहां
हरियाणा बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने वाले वैसे छात्र जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं, उन्हें लेखक की सुविधा के लिए छात्र के सत्यापित परिणाम की एक प्रति, स्कूल आईडी प्रमाण, दो पासपोर्ट आकार के रंगीन सत्यापित फोटो और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी उम्मीदवार के चिकित्सा प्रमाण पत्र की एक प्रति और संस्थान के प्रमुख का आवेदन पत्र जमा करना होगा.
यहां करें शिकायत
हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि अगर किसी स्टूडेंट को किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है, तो वे तुरंत बोर्ड की वेबसाइट पर हेल्पलाइन नंबर 01664-254309, सेकेंडरी ब्रांच का ईमेल assec@bseh.org.in तथा सीनियर सेकेंडरी ब्रांच का ईमेल assrs@bseh.org.in पर संपर्क कर सकते हैं.