HBSE 10th Result 2021: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH), कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2021 आज शाम 5 बजे जारी करेगा. एक अधिकारी ने एचबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम 2021 की तारीख और समय की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी छात्रों को पास घोषित किया जाएगा. इस साल कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए तीन लाख से अधिक छात्र पास होंगे. छात्र हरियाणा बोर्ड 10वीं का परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं कोविड संकट के कारण रद्द कर दी गई थीं.
छात्रों को मिलेगा परीक्षा देने का मौका
छात्र जो कक्षा 10वीं बोर्ड के परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें बोर्ड बाद में परीक्षा में बैठने का अवसर देगा.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा था: “कोविड -19 महामारी के कारण, परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है. लेकिन अगर कोई छात्र परीक्षा देना चाहता है तो हालात सामान्य होने पर ऐसे छात्रों की परीक्षा कराई जा सकती है."
BSEH Class 10 Result 2021: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- अब रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- अब नई विंडो पर अपनी 10वीं कक्षा का रोल नंबर डालें.
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- हरियाणा 10वीं कक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
ऐसा था पिछले साल का रिजल्ट
10वीं की परीक्षा मार्च में हुई थी. कुल छात्रों में से 64.59% ने परीक्षा पास की थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, लड़कियों का पास प्रतिशत 69.86 और लड़कों का पास प्रतिशत 60.27 था.